ब्लाइंड क्रिकेट: गुजरात का ब्लाइंड क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गुजरात ने बाकी टीमों पर अपनी श्रेष्ठता दिखाई उसने तेलंगाना को 158 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। जवाब में तेलंगाना की टीम 4 विकेट पर 154 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। गुजरात के नरेश तुमड़ा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एक अन्य मैच में पश्चिम बंगाल ने मध्य प्रदेश को 171 रनों से हरा दिया. पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 280 रन बनाए। जवाब में पश्चिम बंगाल निर्धारित ओवरों में 109 रन ही बना सकी। यह मध्य प्रदेश की तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है और वे ग्रुप रैंकिंग में चंडीगढ़ को तीसरे स्थान पर खिसकाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अंतिम ग्रुप रैंकिंग काफी हद तक टूर्नामेंट के आखिरी दिन चंडीगढ़ और तेलंगाना के बीच मैच के नतीजे पर निर्भर करेगी 125 रन बनाने वाले मप्र के श्री अजय सिदाम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट के चौथे दिन कल तेलंगाना का मुकाबला एमपी से और चंडीगढ़ का मुकाबला गुजरात टीम से होगा।
No comments:
Post a Comment