Wednesday 6 March 2024

NT24 News Link : माय म्यूजिक माय राइट, क्रिएटर्स कनेक्ट वर्कशॉप..

माय म्यूजिक माय राइट, क्रिएटर्स कनेक्ट वर्कशॉप

विनय कुमार

चंडीगढ़

चंडीगढ़, संगीत के लेखकों, संगीतकारों और प्रकाशकों की प्रतिनिधि संस्था, इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) ने हाल ही में डॉल्बी इंडिया के सहयोग से एक अखिल भारतीय अभियान 'माई म्यूजिक माई राइट्स' शुरू किया है। इस अभियान में एसडी कॉलेज चंडीगढ़ में अपनी उद्घाटन कार्यशाला आयोजित की। इस अभियान का उद्देश्य देश भर में संगीत रचनाकारों के बीच जागरूकता बढ़ाकर और उनका समर्थन करके इस अंतर को दूर करना है। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर कारण ग्रोवर ने कहा आईपीआरएस ने अपना काम पूरा कर दिया है अब हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर पंजाबी सिंगर पम्मी भाई ने कहा ये वर्कशॉप जो हो रही है बहुत अच्छी शुरुआत हो रही है संगीत ऑनलाइन हो या ऑफलाइन किसी भी प्लेटफार्म पर हो  आर्टिस्ट को उसका हक मिलना चाहिए। नवी फिरोजपुरेवाला,और यंगवीर , कारण ग्रोवर ने इस क्रिएटर्स कनेक्ट वर्कशॉप मे आईपीआरएस मे अपने हक और  म्यूजिक क्रिएट और इसके प्रोसेस और अपने कैरियर की शुरुआत के बारे मे जानकारी सांझा की। अध्ययन में कहा गया है कि जारी संगीत का 33% क्षेत्रीय है, जो भारत के विविध संगीत परिदृश्य को प्रदर्शित करता है। हालाँकि, पहुंच, कॉपीराइट जागरूकता और प्रकाशन अधिकार जैसी चुनौतियाँ कलाकारों की मान्यता और मुआवजे में बाधा डालती हैं। कार्यशालाओं, सेमिनारों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों, आईपीआरएस रचनाकारों को उद्योग की जटिलताओं को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करता है।

No comments: