Saturday 23 March 2024

Nt24 News Link : पटियाला डीआईजी रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की...

देश भगत विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्न

पटियाला डीआईजी रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की

विनय कुमार

चण्डीगढ़

देश भगत विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। ओवरऑल स्पोर्ट चैंपियनशिप सेशन 2023-24 के लिए फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज एंड लैंग्वेजेज विजेता और उपविजेता फैकल्टी ऑफ सोशल फार्मेसी की टीम रही। एथलीट मीट में फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज एंड लैंग्वेजेज की टीम विजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पटियाला डीआईजी रेंज हरचरण सिंह भुल्लर थे। उन्होंने अपने संबोधन में खेलों का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से हर आयु वर्ग के लोगों को एक मंच पर जाकर एक-दूसरे को जानने के साथ-साथ आपसी मनमुटाव को भी दूर करता है। भागदौड़ की जिंदगी में स्वयं को स्वस्थ रखने का सबसे सुगम माध्यम खेल है। विश्वविद्यालय ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी तैयार किए है, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विश्वविद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। खेल हमें ऐसा वातावरण प्रदान करता है, जिससे सभी का समान रूप से सामूहिक विकास होता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारीगणों, शिक्षकगणों व खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे रोजमर्रा जीवन में खेलों को जरूर शामिल करें, जिससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ भी रहेंगे, साथ ही एक-दूसरे से परंस्पर मधुर संबंध स्थापित करने का अवसर भी मिलेगा। बेस्ट एथलीट पुरुष करमजोत सिंह और बेस्ट एथलीट महिला कोमल देवी फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज एंड लैंग्वेज से रहे। रस्साकशी पुरुष में फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी की टीम विजेता रही। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने हरचरण सिंह भुल्लर, विशेष अतिथि गतका फेडरेशन आफ इंडिया के सेक्रेटरी बलजिंदर सिंह तूर,चांसलर के सलाहकार डा. विरिंदर सिंह और मीडिया डायरेक्टर डा. सुरजीत कौर पथेजा ने विभिन्न खेलों में विजेता रहे खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया। खेल निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments: