कॉंग्रेस नेता बलबीर भीरा और गुलशन भाजपा में शामिल हुए
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भाजपा के मंडल नं. 25 के बूथ सम्मेलन में आज कांग्रेस के दो नेता बलबीर भीरा और गुलशन भाजपा में
शामिल हो गए। इस अवसर पर इन दोनों नेताओं ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंन्द्र
मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं और आने वाले चुनाव में
उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जी-जान से सहयोग करेंगे। श्री गुग्गा
जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संदीप प्रधान
ने बलबीर भीरा और गुलशन को भाजपा में शामिल करवाने
हेतु विशेष प्रयास किए। संदीप प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में इन दोनों नेताओं का
काफी प्रभाव है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी, प्रदेश
सचिव रमेश सहोड, जिलाध्यक्ष रवि रावत, जिला
महामंत्री कृष्ण कांत और मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment