Wednesday, 19 November 2025

NT24 News : शहीद पातशाही की याद में नगर कीर्तन, नाट्य मंचन व विशेष कीर्तन समागम

 350 वीं शहीदी वर्षगांठ पर चंडीगढ़ में सप्ताह भर का गुरमत समागम शुरू    

चंडीगढ़, राखी: चंडीगढ़ गुरुद्वारा अस्थापन कमेटी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहिदी के 350वें वर्ष को समर्पित विशेष गुरमत समागम का आयोजन 19 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक करने की घोषणा की है। यह जानकारी कमेटी के सचिव गुरजोत साहनी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इन धार्मिक कार्यक्रमों का उद्देश्य संगत को गुरमत सिद्धांतों, त्याग और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। समागम के प्रमुख स्थलों में श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 35 और गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 22-बी सहित अन्य संबद्ध गुरमत संस्थान शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस अवसर पर चंडीगढ़ गुरुद्वारा स्थापना समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, चेयरमैन जसबीर सिंह उप्पल, प्रबंधक चरणजीत सिंह और मनप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।समागम की शुरुआत स्कूल से 19 नवंबर को हुई जिसमें भाई सुखदीप सिंह, भाई लखविंदर सिंह, भाई हरजोत सिंह जख्मी और भाई रविंदर सिंह और अन्य प्रतिष्ठित कथावाचक व रागी जत्थे सम्मिलित हुए उन्होंने अपने शबद गायन से सभी को निहाल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इकबाल सिंह लालपुरा (पूर्व आईपीएस एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष) उपस्थित थे। 20 नवंबर के कार्यक्रम में शाम 5:30 से 7:30 बजे तक ‘शाहिद पातशाही नौवी’ शीर्षक से एक नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी। इस मंचन का लेखन बलजीत सिंह दुगरपुरी और निर्देशन बलवंत सिंह बनी ने किया है। यह नाट्य रूपांतरण गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत, मानवीय मूल्यों की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की मिसाल को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. परमजीत सिंह सरना, पूर्व अध्यक्ष दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी, करेंगे। 21 नवंबर को सुबह 11 बजे शहीदी नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 22-बी से प्रारंभ होकर सेक्टर 22 मार्केट – सेक्टर 17 प्लाज़ा – सेक्टर 18 – सेक्टर 19 – सेक्टर 35 से गुजरते हुए वापस सेक्टर 22-बी पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन में गतका टीमें, स्कूली छात्र, कीर्तन जत्थे और बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी। 22 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 22-बी में युवा केंद्रित गुरमत विचार सत्र होंगे जबकि 23 नवंबर को सहज पाठ समाप्ति, विशेष कीर्तन, धार्मिक प्रदर्शनी और गुरमत व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। 24 नवंबर को सेवा, पंथिक अनुशासन और एकता पर प्रवचन होंगे और समागम का समापन 25 नवंबर को से गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 22-बी में अखंड पाठ भोग, कीर्तन, अरदास और गुरु का लंगर के साथ होगा, जिसमें वरिष्ठ धार्मिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री बी.एस. साहनी ने चंडीगढ़ और आसपास की संगत से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक अवसर में श्रद्धा सहित भाग लेकर गुरु तेग बहादुर साहिब जी को समर्पित इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं।

No comments: