Friday, 28 September 2018

समक्ष हुए 'आटे दी चिड़ी' के पीछे के चेहरे चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ

समक्ष हुए 'आटे दी चिड़ी' के पीछे के चेहरे चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री लगातार तरक्की कर रहा है पर इस पूरी इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी वो प्रोडूसर ही हैं जो सिर्फ अपना पैसा ही नहीं लगाते बल्कि किसी नई सोच पर पूरा विश्वास भी रखते हैं। इनके साथ के बिना दुनिया की सब से अच्छी स्क्रिप्ट भी सिर्फ एक पेपर पर लिखा आईडिया है और सब से जबरदस्त स्क्रीनप्ले भी सिर्फ एक सोच है। दो प्रोडूसर जो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं पंजाबी सिनेमा की तरक्की के लिए वो हैं तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ इस फिल्म के सह निर्माता हैं जी आर एस चिन्ना(कैलगरी कनाडा)। माता साहिब कौर नरसिंग कॉलेज के मालिक चरनजीत सिंह वालिआ ने पिछले साल अपने बेटे तेगबीर सिंह वालिआ नाम पर तेग प्रोडक्शंस शुरू करने के फैसला लिया। इन्होंने अपने बैनर अधीन अपनी पहली फिल्म जस बाजवा और हरीश वर्मा की ठग लाइफ ब नाई। अब यह अपनी अगली फिल्म जिसका नाम है 'आटे दी चिड़ी' को लेकर बिलकुल तैयार हैं। यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है।
         एक विधयक अधारा चलाने से लेकर फिल्में बनाने तक यह अपने तरफ से हर पहलु से बेहतरीन करने की पूरी  कोशिश करते हैं।अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि कॉलेज की तरह ही जैसे यहाँ वो कोशिश करते हैं बच्चों को सिखाने  एक अच्छा इंसान बनाने की, उनकी फिल्में भी कुछ सिखाने की कोशिश करेंगी।उन्होनें कहा कि वो कोशिश करेंगे कि उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्में कोई ना कोई संदेश जरूर दें और दर्शकों पर कोई प्रभाव जरूर छोड़ें।उनकी अगली फिल्म 'आटे दी चिड़ी' भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है जो पंजाब में सिनेमा का रूप बदलेगा। यह बच्चों को उनकी मातृभूमि की महत्ता समझायेगा और बड़ों को उनकी बचपन की यादें ताजा करवाएगा। उन्होनें आगे कहा कि वो उम्मीद  करते हैं कि इस प्रोजेक्ट के साथ हर पंजाबी चाहे वो भारत में रहता हो या बाहर, बच्चा हो या बड़ा सब इस कॉन्सेप्ट के साथ जुडेंगें।वो अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुँचाने में। इस तरह की सोच के साथ अगर फिल्में बनाई जाएं तो यकीनन पॉलीवुड का भविष्य बिलकुल सुरक्षित है। आटे दी चिड़ी को पूरे संसार भर में मुनीश साहनी की कंपनी ओमजी ग्रुप की तरफ से वितरण किया जाएगा। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ होगी।



CSIO Transfers Technical Know How of Pump Efficiency Monitoring System to Hexmoto


CSIO Transfers Technical Know How of Pump Efficiency Monitoring System to Hexmoto
National Tele24 News

Chandigarh
A reliable, economically competitive and environmentally sustainable electricity system is the cornerstone of a modern Indian society. The Fourth Industrial Revolution builds on the digital revolution and combines multiple technologies that are leading to unprecedented paradigm shifts in the economy, society and for individuals. 
CSIR CSIO Chennai Centres “Pump Efficiency Monitoring System” is one such technology which will serve as a revolution in the Indian smart grid industry. The developed system uses state of the art technology for simultaneous scanning of pump efficiency and has extended provision to send this data over wired connection for remote monitoring. The conventional method of calculating pump efficiency off-line is by taking measurements of flow, electrical power consumption, head and the pipe dimensions with different instruments. PEMS is an on-line pump efficiency-monitoring tool. The PEMS developed by CSIO Chennai uses the principle of thermodynamics. The pump losses are calculated from measurement of inlet and outlet fluid temperature and the dynamic head developed by the pump. Pump Efficiency is then calculated. By monitoring electrical power input to the motor, the pump flow rate is calculated. 
The technology know how of the meter was transferred to M/s Hexmoto from Mysore in the presence of Director CSIR-CSIO, Prof. R. K. Sinha. It was signed by Dr. Amod Kumar, Head BIPP from CSIO side and Mr. L. V. Prabhu, Managing Director, Hexmoto on behalf of Hexmoto. CSIR - CSIO Chennai Centre is currently focused in the area of energy instrumentation by taking and executing the projects on energy efficiency, energy monitoring, remote monitoring systems and renewable energy. CSIOs Chennai centre has developed and technology transferred many industrial solutions like Energy Management System, Pump and Motor Efficiency Monitoring System, Power Quality Analyser, Portable Energy Audit tool etc. in the last two years. 
Apart from R&D, CSIR-CSIO Chennai Centre also provides calibration, testing, energy auditing and HRD services to more than 500 pan Indian industries. I will be grateful if you give coverage to our endeavour in your esteemed media

“ काव्यांजलि और कार्यान्जलि ” को आयोजित कर किया स्व. वाजपेयी को याद


“ काव्यांजलि और कार्यान्जलि ” को आयोजित कर किया स्व. वाजपेयी को याद
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रुबी गुप्ता एवं श्री गिरधारी लाल जी जिंदल प्रदेश सेल कोर्डिनेटर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम “ काव्यांजलि एवं कार्यान्जलि ” सेक्टर 20 के ग्रीन बेल्ट में संपन्न हुई l कार्यक्रम का प्रारम्भ तिरंगा यात्रा निकाल कर किया l चरों और “ अटल बिहारी वाजपई अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा अटल तेरा नाम रहेगा के नारे  से वातावरण गूंज उठा l साथ ही स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के उपरांत श्रोताओं को श्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा लिखित कविताओं को लोगों में पढ़कर मंत्रमुग्ध किया गया l स्वर्गीय अटल जी द्वारा देश के विकास के लिए कार्यों पर प्रकाश डाला गया l सड़क मार्ग जो आज विकास का प्रतीक बन चुका है उसके लिए बाजपेई जी को याद किया गया l राजनीति में नैतिकता एवं सहनशीलता उनकी पहचान थी l
गिरधारी लाल जिंदल भाजपा नेता  ने अपने वक्तव्य में कहा कि अटल जी विपक्ष के नेताओं में भी सम्मान पाते थे, एवं लोकप्रिय थे , श्री अटल जी ने देश में संचार क्रांति प्रदान कर साधारण व्यक्ति को भी उसका लाभ पहुंचा दिया l देश के विकास के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा l भाजपा नेत्री रूबी गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि वाजपेई जी द्वारा छूटे हुए कार्यों को हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं l मोदी जी ने देश - विदेश में भारत का नाम रोशन कर दिया है एवं विकास की रफ्तार और भी तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं l कार्यक्रम में ओ.पी. डाबला वकील, गिरवर शर्मा  धर्माचार्य प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, कुंवर लाल, एस.एस. चावला महिला मोर्चा नेता, रेखा रावत ,गीता शर्मा, सुप्रिया गोयल ,उमा रावत, मीना रानी , सुशील गोयल भी मौजूद थे l