समक्ष हुए 'आटे दी चिड़ी' के पीछे के चेहरे चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री लगातार तरक्की कर रहा है पर इस पूरी इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी वो प्रोडूसर ही हैं जो सिर्फ अपना पैसा ही नहीं लगाते बल्कि किसी नई सोच पर पूरा विश्वास भी रखते हैं। इनके साथ के बिना दुनिया की सब से अच्छी स्क्रिप्ट भी सिर्फ एक पेपर पर लिखा आईडिया है और सब से जबरदस्त स्क्रीनप्ले भी सिर्फ एक सोच है। दो प्रोडूसर जो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं पंजाबी सिनेमा की तरक्की के लिए वो हैं तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ । इस फिल्म के सह निर्माता हैं जी आर एस चिन्ना(कैलगरी कनाडा)। माता साहिब कौर नरसिंग कॉलेज के मालिक चरनजीत सिंह वालिआ ने पिछले साल अपने बेटे तेगबीर सिंह वालिआ नाम पर तेग प्रोडक्शंस शुरू करने के फैसला लिया। इन्होंने अपने बैनर अधीन अपनी पहली फिल्म जस बाजवा और हरीश वर्मा की ठग लाइफ ब नाई। अब यह अपनी अगली फिल्म जिसका नाम है 'आटे दी चिड़ी' को लेकर बिलकुल तैयार हैं। यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है।
एक विधयक अधारा चलाने से लेकर फिल्में बनाने तक यह अपने तरफ से हर पहलु से बेहतरीन करने की पूरी कोशिश करते हैं।अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि कॉलेज की तरह ही जैसे यहाँ वो कोशिश करते हैं बच्चों को सिखाने एक अच्छा इंसान बनाने की, उनकी फिल्में भी कुछ सिखाने की कोशिश करेंगी।उन्होनें कहा कि वो कोशिश करेंगे कि उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्में कोई ना कोई संदेश जरूर दें और दर्शकों पर कोई प्रभाव जरूर छोड़ें।उनकी अगली फिल्म 'आटे दी चिड़ी' भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है जो पंजाब में सिनेमा का रूप बदलेगा। यह बच्चों को उनकी मातृभूमि की महत्ता समझायेगा और बड़ों को उनकी बचपन की यादें ताजा करवाएगा। उन्होनें आगे कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इस प्रोजेक्ट के साथ हर पंजाबी चाहे वो भारत में रहता हो या बाहर, बच्चा हो या बड़ा सब इस कॉन्सेप्ट के साथ जुडेंगें।वो अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुँचाने में। इस तरह की सोच के साथ अगर फिल्में बनाई जाएं तो यकीनन पॉलीवुड का भविष्य बिलकुल सुरक्षित है। आटे दी चिड़ी को पूरे संसार भर में मुनीश साहनी की कंपनी ओमजी ग्रुप की तरफ से वितरण किया जाएगा। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment