Wednesday, 24 November 2021

NT24 News Link : पंजाब पुलिस ने एक और संभावी आतंकवादी हमला किया......

पंजाब पुलिस ने एक और संभावी आतंकवादी हमला किया नाकाम

हथगोलों, पिस्तौलों सहित अत्यधिक कट्टरपंथी ऑपरेटिव गिरफ्तार

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने आज बताया कि तरन तारन के गाँव सोहल के अत्यधिक कट्टरपंथी ऑपरेटिव रणजीत सिंह, जो विदेश आधारित आतंकवादी संस्थाओं के साथ जुड़ा हुआ था, की गिरफ़्तारी के साथ पंजाब पुलिस ने सरहदी राज्य में एक और संभावी आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने उसके कब्ज़े से दो चीनी पी-86 हथगोले और दो पिस्तौलों सहित जींदा कारतूसों के अलावा पी.बी.02-डी.ए-6685 नंबर वाला एक काले रंग का रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल भी बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि अमृतसर के इलाके में रणजीत सिंह की मौजूदगी संबंधी ख़ुफ़िया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसओसी अमृतसर की विशेष टीमों को संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाने के लिए निर्धारित क्षेत्र में भेजा गया था और रणजीत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया। यह गिरफ़्तारी तब हुई जब पंजाब में अन्य हथियारों के साथ-साथ हथगोले और टिफिन बमों की भारी आमद देखने को मिल रही है। हाल ही में, सीआईए नवांशहर और पठानकोट के छावनी क्षेत्र में दो ग्रेनेड धमाकों के मामले और ज़ीरा क्षेत्र से एक जींदा हथगोले की बरामदगी के मामले सामने आए थे। डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया कि जांच के दौरान रणजीत ने खुलासा किया कि उसने सामाजिक कार्यों के बहाने फंड इकट्ठा करने के लिए ‘कौम दे राखे’ नामक ग्रुप बनाया था और इस ग्रुप के द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिये वह यूके और अन्य देशों में रहते अलग-अलग कट्टरपंथी और दहशतगर्द तत्वों के संपर्क में आया था और अपने सामाजिक कार्य की आड़ में स्लीपर सैल बनाने के लिए मदद की पेशकश की थी। डीजीपी ने आगे बताया कि रणजीत ने आगे खुलासा किया कि हाल ही में उसे हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप मुहैया करवाई गई थी और वह सरहदी राज्य में डर का माहौल पैदा करने और अमन-कानून की व्यवस्था को भंग करने के लिए आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहा था। डीजीपी ने बताया कि रणजीत भी उस ग्रुप का हिस्सा था, जिसने 15 जनवरी, 2020 को हरिमंदिर साहिब अमृतसर को जाती विरासती सड़क पर लोक नृत्यों संबंधी स्थापित बुतों की तोड़फोड़ की थी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की तरफ से रणजीत को बुतों की तोड़फोड़ के मामले में गिरफ़्तार किया गया था और वह इस समय ज़मानत पर है। एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके ने कहा कि यूके आधारित उस व्यक्ति और उसके अन्य भारतीय साथियों का पता लगाने के लिए और कोशिशें की जा रही हैं जिसने खेप का प्रबंध किया था। इस दौरान, हथियार एक्ट की धारा 25, विस्फोटक पदार्थ संशोधन एक्ट की धाराओं 3, 4 और 5 और भारतीय दंड अधिनियम की धाराओं 120 और 120-बी के अंतर्गत थाना एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर नंबर 24 दिनांक 23.11.2021 को दर्ज की गई है।

NT24 News : पंजाब मुख्यमंत्री द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की....

पंजाब मुख्यमंत्री द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की वार्षिक ग्रांट बढ़ाने का किया ऐलान

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पटियाला

पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के पहले दौरे के दौरान पंजाब के शिक्षा ढांचे को आम लोगों की पहुँच में लाने के लिए राज्य में ‘‘पंजाब शिक्षा माडल’’ लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस माडल के द्वारा राज्य के सभी सरकारी शिक्षा अदारों को वित्तीय संकट में निकाल कर पहला ढांचा मज़बूत किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भाषा के नाम पर बनी विश्व की इस दूसरी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट में से निकालने के लिए यूनिवर्सिटी का 150 करोड़ रुपए का कर्ज़ भी पंजाब सरकार की तरफ से चुकाने का भी ऐलान किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी की वार्षिक ग्रांट-इन-एड 114 करोड़ रुपए से बढ़ा 240 करोड़ रुपए करने ऐलान किया। आज यहाँ गुरू तेग़ बहादुर हॉल में यूनिवर्सिटी अध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पहले पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी को 9.50 करोड़ रुपए महीना ग्रांट दी जाती थी, जो अब बढ़ा कर 20 करोड़ रुपए महीना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह ऐलान राज्य में पंजाब शिक्षा माडल के अंतर्गत सरकारी शिक्षा अदारों को फिर से पैरों पर खड़ा करके मज़बूत करने के लिए उठाया है। पंजाबी यूनिवर्सिटी की तरफ से पंजाबी भाषा के विकास और गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारों और ख़ास कर मुख्यमंत्रियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी की सुध नहीं ली जिस कारण पंजाबी मातृभाषा की अग्रणी यूनिवर्सिटी वित्तीय संकट में बुरी तरह फंस गई थी। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री होते भी हर स्तर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट में से निकालने के लिए बहुत ज़ोर लगाया था, परन्तु उस वक्त मुख्यमंत्री ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अब जब वह मुख्यमंत्री बने हैं तो उनकी तरफ से पंजाब के शिक्षा के ढांचे को फिर से मज़बूत करने के लिए कई बड़ी पहलकदमियां की जा रही हैं। वह स्वयं सरकारी स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों में पढ़े हुए हैं इसलिए वह सरकारी शिक्षा अदारों की जमीनी स्तर पर समस्याओं से अवगत हैं, जिसके अंतर्गत ही पंजाबी यूनिवर्सिटी के पुनरुद्धार के लिए पंजाब सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता करने के लिए बड़े फ़ैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभाषा पंजाबी को प्रफुलित करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से सहृदय यत्न किये जा रहे हैं। इन यत्नों के अंतर्गत ही पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबी भाषा एक्ट को सख्ती से लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की सरकारी और प्राईवेट शिक्षा को आम लोगों की पहुँच में लाने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि हमारे बुज़ुर्गों की तरफ से पंजाबी मातृभाषा को प्रफुल्लित करने के लिए स्थापित किये गए अदारे को बचाने के लिए 20 सालों से लटकते आ रहे मसले को मुख्यमंत्री चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के 2महीने के अंदर बड़ा फ़ैसला लेकर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की मौजूदगी में ग्रामीण कारोबार और कौशल विकास केंद्र और वन्य-जीव -जंतु संतुलन फिर से बहाल करने के लिये केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र पंजाब के मालवा क्षेत्र में स्थानीय कारोबार को स्थापित करने हेतु पंजाबी यूनिवर्सिटी रोज़गार के नये उद्यम के लिए प्रयत्नशील है। इस मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डा. अरविन्द ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और वित्त मंत्री का पंजाबी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट में से बाहर निकालने के लिए ऐतिहासिक फ़ैसले का धन्यवाद करते हुये यकीन दिलाया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी को फिर से ऐसे वित्तीय संकट में नहीं आने देंगे।

 


NT24 News : पंजाब का हर विद्यार्थी हर साल करेगा साईंस सिटी का.....

पंजाब का हर विद्यार्थी हर साल करेगा साईंस सिटी का दौरा    : कोटली

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़ / कपूरथला

पंजाब में विज्ञान, प्रौद्यौगिकी, इंजीनियरिंग और गणित की शिक्षा (एस.टी.ई.एम) को और उत्साहित करने और गणित की शिक्षा बच्चों के लिए रोचक बनाने के उद्देश्य के साथ स. गुरकीरत सिंह कोटली माननीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्यौगिकी, पंजाब की तरफ से पुष्पा गुजराल साईंस सिटी में ‘‘गणित गैलरी’’ का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधन करते हुए स. कोटली ने कहा कि यह गैलरी जहाँ विषय को अभियासी और दिलचस्प बनाएगी ,वहीं यह पंजाब के आम लोगों विशेष कर विद्यार्थीयों के लिए बहुत लाभदायक होगी । उन्होंने कहा कि साईंस सिटी में विश्व स्तरीय सुविधाएँ है, यहाँ विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को बहुत ही आसान तरीके से समझाया जाता है। उन्होंने बताया कि लोगों को अंधकृविश्वास में से निकालने, और समाज में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए साईंस सिटी की तरफ से किये जा रहे प्रयासों से वह बहुत प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने के लिए ऐसे प्रयास ज़िला स्तर पर होने चाहिए, हर ज़िले में बच्चों को रस्मी और अभियास शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए एक विज्ञान केंद्र होना चाहिए। आज की विजीट के बाद मैं मुख्यमंत्री के साथ बात करूँगा और हम सबसे पहला चण्डीगढ़ के नज़दीक मोहाली में एक विज्ञान केंद्र का नींव पत्थर रख कर शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ बात करके यह भी यकीनी बनाया जाएगा कि यू.जी.सी की सेध पर ए.आई.सी.टी नीति के अंतर्गत (जो कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों अनुसार बनाई गई है) वतावरण विषय के विद्यार्थियों के लिए साईंस सिटी की हर साल विजीट जरूर की जाएगी। हर विद्यार्थी को ज्ञानवान बनाने के लिए साईंस सिटी की विजीट को सकैंडरी शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा के कोर्स का भी हिस्सा बनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और वातावरण, पंजाब दलीप कु्रमार आई.ए.एस भी उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा विश्वीकरण के दौर में देश के लगातार विकास के लिए नए-नए अविष्कार अहम स्रोत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र चाहे कोई भी हो, जैसे कृषि, स्वास्थ्य सुविधाएं, संचार आदि की तरक्की विज्ञान और प्रौद्यौगिकी पर ही निर्भर है। पुष्पा गुजराल साईंस सिटी न सिर्फ़ पंजाब के ही बल्कि पड़ोसी राज्य के बच्चों और युवाओं को विज्ञान और प्रौद्यौगिकी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए अग्रसर करने की तरफ काम कर रही है। इस अवसर पर साईंस सिटी की डायरैक्टर जनरल डॉ. नीलिमा जैरथ ने पुष्पा गुजराल साईंस सिटी में गणित आधारित गैलरी की स्थापना के लिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से निधि जारी किये जाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस गैलरी का उद्देश्य गणित की शिक्षा को अलगकृअलग प्रदर्शनियों से रोचक और दिलचस्प बनाना है। यह सभी प्रदर्शनियाँ बच्चे ख़ुद चला कर देखेंगे। यहाँ गणित की बारीकियों को इतने ज़्यादा रोचक और दिलचस्प तरीकें के साथ समझाया गया है कि एक विद्यार्थी यहाँ आ कर समझ ले तो वह सारा जीवन इसे भूल नहीं सकता। वर्गाकार पहिये वाला साइकिल, युग्म अंक और इशारीया प्रणाली, गणित में सिफ़र की भूमिका, स्थानीक मूल्य, गुणां, पायथागोरस थ्यूरम, तीन पंसारी आकार का आयतन, पानी वाली घड़ी, रोलकोस्टर आदि प्रदर्शनियाँ इस गैलरी के मुख्य आकर्षण है। उन्होंने कहा कि गैलरी विद्यार्थी की गणित प्रति रुचि पैदा करने के साथ इस क्षेत्र में उनका कैरियर बनाने के लिए भी वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा इस गैलरी के इलावा साईंस सिटी में इलैक्ट्रीसिटी गैलरी और स्पार्क थियेटर भी जल्द ही बनाऐ जा रहे है। इस अवसर पर उद्योगपति भवदीप सरदाना, ऐडोवेकट हरप्रीत संधू,आदि उपस्थित थे।

NT24 News : भारत-इजरायल सम्मेलन के प्रतिभागियों ने किया ...

भारत-इजरायल सम्मेलन के प्रतिभागियों ने किया प्रदेश के बागवानी केंद्रों का दौरा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारत-इजरायल सम्मेलन में आए देशभर से 23 राज्यों के 100 प्रतिभागियों ने आज एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, रामनगर (कुरुक्षेत्र) और सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा, करनाल का दौरा किया। एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, रामनगर में पहुंचने पर बागवानी विभाग के उप निदेशक व मधुमक्खी पालन विकास केंद्र के निदेशक डॉ. बिल्लू यादव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना है। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को शहद प्रसंस्करण इकाई एवं बॉटलिंग इकाई का दौरा कराया गया। डॉ. यादव ने बताया कि राज्य के मधुमक्खी पालक इस केन्द्र की सहायता से अनुदान राशि पर अपने शहद का प्रसंस्करण करवाते हैं और बोतल भर कर अपना व्यक्तिगत चिह्न लगाकर फिर उसे बाजार में बेचते हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ती है। इसके अलावा, मधुमक्खी पालक द्वारा प्रसंस्करण के लिए लाए गए कच्चे शहद की गुणवत्ता केंद्र में स्थापित क्वालिटी कंट्रोल लैब में जांची जाती है। डॉ. यादव ने सभी प्रतिभागियों को केंद्र में स्थापित छत्ता निर्माण इकाई के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य के मधुमक्खी पालकों को इस केंद्र में निर्मित असाधारण कॉम्ब शीट का लाभ मिला है और सुपर बी बॉक्स की साइलेंट बॉक्स निर्माण इकाई में उच्च गुणवत्ता वाली केल की लकड़ी तैयार की जाती है, जिसे किसानों को वितरित किया जाता है।

 

NT24 News Link : कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामले में परिजनों को अनुग्रह....

कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामले में परिजनों को अनुग्रह सहायता के लिए ऑनलाइन योजना का हुआ शुभारंभ

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में मृतक के निकटतम संबंधी को 50,000 रुपये प्रति केस के अनुसार अनुग्रह सहायता प्रदान करने के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब आवेदक दो निर्दिष्ट दस्तावेजों अर्थात् मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति और कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति के साथ अपना दावा आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस सेवा को परिवार पहचान पत्र के साथ एकीकृत करके विकसित किया गया है। आवश्यक दस्तावेज जमा करने के 30 दिनों के भीतर सभी आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा और आधार से जुड़े प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्रक्रियाओं के माध्यम से अनुग्रह सहायता वितरित की जाएगी। यह योजना हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित जिले के उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विधिवत सत्यापन के बाद लाभार्थी को अनुग्रह राशि जारी करेंगे।


NT24 News : किसानों को सिंचाई के लिए जल्द दिए जाएंगे ....

किसानों को सिंचाई के लिए जल्द दिए जाएंगे बिजली कनैक्शन : रणजीत सिंह

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

हरियाणा बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा व जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए अधिक से अधिक बिजली कनैक्शन जल्द दिए जाएं और खेतों में सोलर पंप इंस्टाल करवाए जाएं, ताकि उन्हें फसल उत्पादन करने में कोई समस्या न आए। रणजीत सिंह बुधवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि दो एकड़ से पांच एकड़ तक की खेती के लिए किसान 5 हार्स पावर व 10 हार्स पावर के सोलर पंप को काफी पसंद कर रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए 20 हजार सोलर पंप मंजूर किए गए थे, जिनमें से 6 हजार सोलर पंप लगाए जा चुके हैं तथा 14 हजार सोलर पंप जल्द ही इंस्टाल कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोलर पंप पर भारत सरकार की ओर से 35 प्रतिशत तथा हरियाणा सरकार की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जोकि कुल मिलाकर 75 प्रतिशत सब्सिडी बनती है और किसान को केवल कुल लागत का 25 प्रतिशत खर्च ही वहन करना पड़ता है। एक प्रश्न के उतर में उन्होंने बताया कि बिजली निगम की ओर से 15 हजार बिजली के नए ट्यूबवैल कनैक्शन को मंजूरी दी गई है, जो जल्द ही किसानों को दिए जाएंगे और जून 2022 तक प्राप्त सभी आवेदनकर्ता किसानों को कनैक्शन दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में भी बिजली के नए उपकरण खरीदने की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से दी गई है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की जेलों में भी व्यापक स्तर पर सुधार के लिए कार्य करेंगे तथा प्रयास किया जाएगाा कि जेलों में बंद कैदी अच्छे नागरिक बनकर समाज में लौटें और समाज की भलाई के लिए कार्य करें। इसके लिए सभी जेलों में एक बार दौरा किया जाएगा और वहां की आवश्यकताओं अनुसार जरूरी कार्य करवाए जाएंगे।

NT24 News : स्टीलबर्ड बघाट कॉर्पोरेट लीग 2022 क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी ......

स्टीलबर्ड बघाट कॉर्पोरेट लीग 2022 क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी की नीलामी हुई

Friday, 19 November 2021

NT24 News : 26 नवंबर को रिलीज होगी सतिंदर सरताज....

26 नवंबर को रिलीज होगी सतिंदर सरताज की फिल्म

'इक्को मिक्के'

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज और अदिति शर्मा अभिनीत पंजाबी फिल्म 'इक्को मिक्के' 26 नवंबर, 2021 को रिलीज होगी। यहां यह बताना जरूरी है कि 2020 में 'इक्को मिक्के' रिलीज हुई थी। हालांकि, कोविड-19 के प्रकोप के कारण; फिल्म को सिनेमाघरों से हटा लिया गया था। अब, चूंकि सिनेमाघर पूरी तरह से खुल गए हैं; फिल्म दोबारा रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैl

NT24 News : पंजाबी दर्शकों को हर तरह से मनोरंजित करने आ रहा है....

पंजाबी दर्शकों को हर तरह से मनोरंजित करने आ रहा है ओटीटी 

मंच : फ्लॉक

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

वर्ष 2020 मनोरंजन उद्योग के लिए एक नए युग के रूप में उभरा, जहां डिजिटल विषय में रुचि जगी। ओटीटी मंच समय की जरूरत के रूप में प्रबल हुए, फिर भी, यह कुछ विषयों तक सीमित रहे। इन् विषयों को व्यापक बनाने और सभी भाषाई सीमाओं को तोड़ने के अवसर को स्वीकार करते हुए, फ्लॉक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, फ्लॉक के नाम से एक नई वि.ओ.डी स्ट्रीमिंग दिग्गज के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार है। फ्लॉक पंजाबी भाषी दर्शकों पर विशेष ध्यान देने के साथ अपने पंजाबी विषय की पेशकश को हर रूप से बढ़ा रहा है। इस मंच पर पंजाबी वेब श्रृंखला, फिल्मों, रियलिटी शो और डॉक्युमेंट्रीज़ को पेश करेगा। फ्लॉक वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, यूके, तुर्की, कोरिया, ईरान और बाकी अफ्रीकी देशों से विशेष रूप से चुनी गई विषय के 1000 घंटे के मनोरंजन का एक बढ़ा जीवंत पुस्तकालय प्रदान करेगा। फ्लॉक की यूएसपी इसके पारिवारिक और युवा-केंद्रित कार्यक्रम हैं, इसके अलावा एक ही पावर-पैक मोबाइल ऐप जैसे कि फ्लॉक गेमिंग, फ्लॉक ऍफ़ एम्, फ्लॉक डिजिटल फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न पेशकशों का अनूठा बंडल होगा। फ्लॉक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना भारत के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ वी.के कृष्णमूर्ति (पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित) द्वारा की गई है। फ्लॉक के प्रबंध निदेशक भारत के बेहतरीन और लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेताओं में से एक, विजयेंद्र कुमेरिया हैं, वे कई प्रमुख मनोरंजन मंचों से जुड़े रहे हैं। उन्हें हाल ही में किरण राय की 2020 में एशिया के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान दिया गया था। प्रीति कुमेरिया को कंपनी के सी.ई.ओ के रूप में पेश किया गया है, जो व्यापार और विज्ञापन जगत में एक अनुभवी हैं और इरफान मराज़ी कंपनी के सी.ओ.ओ हैं, जिन्होंने भारत के प्रमुख मीडिया नेटवर्क के साथ काम किया है, अंतरराष्ट्रीय फिल्म वितरण कंपनियों, सामग्री निर्माताओं का भी एक नेटवर्क तैयार किया है। प्रबंध निदेशक, विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा, "फ्लॉक में हम अपने दर्शकों को उनके पसंदीदा विषय देने में विश्वास करते हैं और इसके साथ ही हमारे राष्ट्र की योग्य प्रतिभा को बढ़ावा देते हैं। अपने युवाओं की अपनी कला दिखने के लिए हम एक मंच ‘फ्लॉक मोबाइल फिल्म फेस्टिवल’ लेकर आ रहे हैं, जो कि फ्लॉक के लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा।"

 

NT24 News : नवीनतम रिलीज 'वर्निन्ग' पंजाबी फिल्म जगत ....

नवीनतम रिलीज 'वर्निन्ग' पंजाबी फिल्म जगत की आधुनिक विषय में विविधता लाती है

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

एक दिन बीत चूका है और सिनेमाघरों से बहार निकलते हुए दर्शक दंग नज़र आते हैं और वह शब्दों में अपनी ख़ुशी बयान नहीं कर पा रहे, और जब दर्शकों के पास शब्दों की कमी हो जाये तो इसका मतलब है की वह पिक्चर पैसा वसूल साबित हुई। हम्बल मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति 'वार्निंग' पहले से ही सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, चाहे वह अभिनय की बात हो या संगीत की। फिल्म में अभिनेता प्रिंस के.जे. सिंह, धीरज कुमार, सह-कलाकार अभिनेता-निर्माता गिप्पी ग्रेवाल ने निश्चित रूप से पंजाबी फिल्म जगत में क्रांति ला दी है। फिल्म हर गुज़रते सीन के साथ एक के बाद एक ट्विस्ट का धमाका करती है। इसकी पूरी तरह से एक अलग ही अवधारणा है, इसके अलावा, इस फिल्म में यह अंतर करना मुश्किल है कि असली नायक या असली खलनायक कौन है, जो एक और कारण है जो आपको फिल्म देखने के लिए प्रेरित करता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाबी फिल्म जगत कई अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी धमाकेदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर चुकी है। फिल्म के निर्देशन में अमर हुंदल की कड़ी मेहनत फिल्म के हर हिस्से में झलकती है। फिल्म के संगीत और गानों की बात करें तो बैकग्राउंड म्यूजिक निस्संदेह इसके संवादों का पूरक है। फिल्म में अमृत मान और जॉर्डन संधू द्वारा गाए गए गीत हैं, जिनमें सबसे उपयुक्त आवाजें हैं जो फिल्म शैली की गति के अनुकूल हो सकती हैं। 'वार्निंग' निश्चित रूप से एक जरूरी फिल्म है, और यदि आप अभी भी फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो सोचना बंद कीजिये और ज़रूर देखने जाइये।


NT24 News : ਸੀਨੀਅਰ ਐਡਵੋਕੇਟ ਡੀਐਸ ਪਟਵਾਲੀਆ ਨੂੰ ......

ਸੀਨੀਅਰ ਐਡਵੋਕੇਟ ਡੀਐਸ ਪਟਵਾਲੀਆ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਕੀਤਾ ਨਵਾਂ ਐਡਵੋਕੇਟ ਜਨਰਲ ਨਿਯੁਕਤ

ਐਨ ਟੀ24 ਨਿਊਜ਼

ਵਿਨੈ ਕੁਮਾਰ ਸ਼ਰਮਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ

ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚਰਨਜੀਤ ਚੰਨੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਝਟਕਾ ਲੱਗਾ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨਵਜੋਤ ਸਿੱਧੂ ਦੇ ਜ਼ੋਰ ਪਾਉਣ 'ਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਐਡਵੋਕੇਟ ਡੀਐਸ ਪਟਵਾਲੀਆ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਨਵਾਂ ਐਡਵੋਕੇਟ ਜਨਰਲ ਨਿਯੁਕਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਅੱਜ ਸ਼ੁੱਕਰਵਾਰ ਨੂੰ ਇਹ ਨਿਯੁਕਤੀ ਕੀਤੀ।ਐਡਵੋਕੇਟ ਪਟਵਾਲੀਆ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਏਜੀ ਲਈ ਸਿੱਧੂ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਪਸੰਦ ਸਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਨਿਯੁਕਤੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਅਹੁਦੇ ਤੋਂ ਅਸਤੀਫਾ ਦੇਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਸੀ। ਇਸ ਦੇ ਲਈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈਆਂ ਵੀ ਮਿਲ ਗਈਆਂ ਸਨ। ਹਾਲਾਂਕਿ, ਅਚਾਨਕ ਚੰਨੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਐਡਵੋਕੇਟ ਏਪੀਐਸ ਦਿਓਲ ਨੂੰ ਏਜੀ ਬਣਾ ਦਿੱਤਾ।ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਨਵਜੋਤ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਅਸਤੀਫਾ ਦੇ ਦਿੱਤਾ ਸੀ।ਸਿੱਧੂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਐਡਵੋਕੇਟ ਦਿਓਲ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਬੇਅਦਬੀ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੋਈ ਗੋਲੀਬਾਰੀ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦਾ ਵਕੀਲ ਸੀ। ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਐਡਵੋਕੇਟ ਦਿਓਲ ਨੇ ਮੁੱਖ ਸਾਬਕਾ ਡੀਜੀਪੀ ਸੁਮੇਧ ਸੈਣੀ ਨੂੰ ਜ਼ਮਾਨਤ ਦਿਵਾਈ ਸੀ।

Thursday, 18 November 2021

NT24 News Link : चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव पर आई खबर...

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव पर आई खबर, हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला


एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ 

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया में एक बड़ा पेंच फंस गया है| जहां इस पेंच पर अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है| दरअसल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वार्डों के सही ढंग से आरक्षित न होने वाली याचिका दाखिल की गई है| जहां बीते बुधवार को हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई की थी| इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की आगे की प्रक्रिया पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था लेकिन बाद में कोर्ट ने यह रोक हटा ली थी| हालांकि, कोर्ट ने वीरवार को इस याचिका पर अगली सुनवाई तय की थी और इस बारे में प्रशासन को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा था| लेकिन बताया जाता है कि आज की सुनवाई में प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी है| जिसके चलते प्रशासन ने हाईकोर्ट से फटकार भी खाई है| बरहाल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अब आगे की प्रक्रिया पर 23 नवंबर तक रोक लगा दी है| इसके साथ ही प्रशासन से याचिका से जुड़े मुद्दे पर पूरी रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है| बतादें कि, इस याचिका पर सुनवाई जज रितु बाहरी कर रही हैं| मामले से जुड़े शिरोमणि अकाली दल के महासचिव शिव कुमार ने बताया कि, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्डों में आरक्षित प्रक्रिया जिस हिसाब से अपनाई गई वह सही नहीं है| शिव कुमार का कहना है कि वार्डों को आरक्षित करने में 2011 की जनसंख्या को आधार बनाया गया और इसके साथ ही किसी वार्ड में एरिया को लेकर भी सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई| अकाली दल के महासचिव शिव कुमार का कहना है कि किसी वार्ड में अब जो एरिया है ही नहीं, उसे प्रक्रिया में जोड़कर देखा गया, उसकी जनसंख्या को जोड़ा गया और वार्ड को इस हिसाब से आरक्षित कर दिया गया|