CITCO WEEK CONCLUDES TODAY
आईएमए चंडीगढ़ के सदस्य डॉक्टरों ने राजस्थान की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आम जनता के साथ 'फ्रॉड' कर रही मोदी सरकार - हरपाल सिंह चीमा
महंगाई से त्रस्त आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय लूट रही है
मोदी सरकार - हरपाल सिंह चीमा
आम जनता को कंगाल कर अपने कॉरपोरेट मित्रों की जेब भर रहे
प्रधानमंत्री मोदी - हरपाल सिंह चीमा
प्रधानमंत्री मोदी यह भूल रहे हैं, जो
जनता कुर्सी पर बिठाना जानती है, वह कुर्सी से उतारना भी
जानती है - हरपाल सिंह चीमा
एन टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पांच
राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की
कीमतों में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी करने पर आम आदमी पार्टी(आप) ने
केंद्र सरकार की सख्त आलोचना की और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार
ठहराया। रविवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में 'आप'
के वरिष्ठ नेता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि
विधानसभा चुनाव नतीजों के ठीक बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर
मोदी सरकार देश की आम जनता के साथ फ्रॉड कर रही है। चीमा ने कहा के पेट्रोल डीजल
की कीमतें बढ़ाकर मोदी सरकार आम जनता को कंगाल कर रही है और उस पैसे से अपने
कॉर्पोरेट मित्रों की जेब भर रही है। देश की आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल
रही है। करोड़ों लोग अपनी आवश्यक जरूरतें भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन बेहद
दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे समय में जनता को राहत पहुंचाने के बजाय केंद्र सरकार
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और अन्य जरूरी चीजों के दाम बढ़ाकर
आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य
किसी भी तरह जनता को बेवकूफ बनाकर चुनाव जीतना है। सिर्फ अपने चुनावी भाषणों में
ही वे जनहित की बातें करते हैं। विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने जनता को
बेवकूफ बनाने के लिए तेल कंपनियों पर कीमतें न बढ़ाने का दबाव डाला और इसका चुनावी
लाभ उठाया। अब चुनाव जीतने के बाद अपना असली रंग दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई खत्म करने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार
महंगाई को ऐतिहासिक रूप से बढ़ाया और जनता को आपस में लड़ा कर महंगाई के मुद्दे से
भटकाए रखा। उन्होंने कहा कि शायद प्रधानमंत्री मोदी यह भूल रहे हैं कि जो जनता
कुर्सी पर बैठाना जानती है वह कुर्सी से उतारना भी जानती है। चलाकी और चालबाजी के
माध्यम से जनता को ज्यादा दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता ।
भारत के जाने-माने डांसर व कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
टेरेंस के साथ होंगी
लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड
किया है , जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर ,व सौरभ प्रजापति ,राहुल जैन की भूमिका है
व उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है ,
जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने। बॉलीवुड और टेलीविजन
जगत में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) एक जाना-माना नाम हैं.
वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं.
टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज 'डांस इंडिया डांस,नच बलिए, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है.
टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों
की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. आपको बता दें कि
टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था. वह 6 साल की उम्र
से डांस कर रहे हैं. जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक
डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे.
'बाई जी कुटनगे' का पोस्टर किया जारी
27 मई 2022 को रिलीज हो रही है।
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंड़ीगढ़
कॉमेडी और एक्शन को मिलाकर, संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो 27 मई, 2022 को अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुटनगे' पेश करेगा। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन समिप कांग ने किया है। यह पहली फिल्म होगी जिसमें हरनाज़ कौर संधू (मिस यूनिवर्स 2021) और नानक (बहुमुखी अभिनेत्री उपासना सिंह के बेटे) मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, उपासना सिंह और होबी धालीवाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में एक नए चेहरे को पेश करते हुए फ्रांस के अभिनेता हेडलाइन डी पोंटिव्स भी फिल्म में शामिल हुए हैं। इस नई परियोजना के बारे में अपने उत्साह को सांझा करते हुए उपासना सिंह ने कहा, "सबसे पहले, मैंने अपनी प्यारी मां संतोष की याद में निर्माण को मजबूती से स्थापित किया। पहली बार एक गंभीर अभिनेता देव खरोड़ कॉमेडी भूमिका में दिखेंगे। हम आमतौर पर पंजाबी सिनेमा में एक्शन यां कॉमेडी को ही देखते हैं, लेकिन अपने अगले प्रोडक्शन में हम दोनों शैलियों को मिलाने में सफल रहे हैं। हम फिल्म की रिलीज़ को लेकर खुश हैं, और हमें उम्मीद है कि दर्शक वही प्यार और सम्मान दिखाएंगे जो उन्होंने हमेशा मुझे दिखाया है। "फिल्म के निर्देशक समीप कांग कहते हैं, " मैं हमेशा कॉमेडी करता हूं, मेरे किरदार अक्सर मजाकिया और गैर-सीरियस होते हैं। मैं हमेशा गंभीर लोगों के आसपास कॉमेडी करना चाहता था और बॉडी बिल्डर से ज्यादा गंभीर भला कौन हो सकता है? देव खरोड़ इस फिल्म में एक ऐसे बाहुबली आदमी की भूमिका निभा रहे हैं और वह इस फिल्म के बाकी पात्रों का सामना करते हुए नज़र आएंगे I आखिर में मैं यही कहूंगा यह कहानी दो ऑपोसिट दुनिया के लोगो की टक्कर होगी निस्संदेह हंसी और मनोरंजन से भरी फिल्म साबित होगी । ” 27 मई 2022 को फिल्म 'बाई जी कुटनगे' आपको हंसाने और पेट में गुदगुदी करने के लिए तैयार है।
नई जिंदगी की उत्पत्ति का सफल साधन है आईवीएफ विधि: माहिर
आईवीएफ ने औलाद को तरसते जोड़ों की जिंदगी में जगाई नई
उम्मीद: डॉ. पूजा मेहता
लैब की गुणवत्ता है आईवीएफ की सफलता का पहला कदम: डॉ.
परमिंदर कौर
SAMPARK SABHA WAS HELD FOR TRAFFIC POLICE AND SECURITY
POLICE OFFICERS WERE HONOURED DURING THE EVENT
फोर्टिस मोहाली
डॉ. मनित अरोड़ा ने एसीएल टीयर के लिए एरियाडना जी
पेरेज़ का इलाज किया
6 महीने के भीतर खेल में वापसी करेगा स्पेनिश बास्केटबॉल खिलाड़ी
एन टी 24 न्यूज़
पूजा गुप्ता
चंडीगढ़
स्पेनिश बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी एरियाडना जी पेरेज़
एक एंटीरियर क्रूसिएट (एसीएल) टीयर के साथ फोर्टिस मोहाली आए और पूरी तरह से
व्हीलचेयर पर निर्भर थे। अस्पताल में समय पर इलाज के साथ, पेरेज़
अपनी सर्जरी के 6 महीने के भीतर खेल में वापस आ जाएंगे। एसीएल
घुटने में एक लिगामेंट है जो जांघ की हड्डी (फीमर) को घुटने पर पिंडली (टिबिया) से
जोड़ता है और स्थिरता को नियंत्रित करता है। एसीएल की चोट एक टीयर या मोच है जो
घुटने में एसीएल के अत्यधिक खिंचाव या फटने का कारण बनती है और यह खिलाड़ियों को
प्रभावित करने वाली एक सामान्य चोट है। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में ऑर्थोपेडिक्स
टीम ने, डॉ.मनित अरोड़ा, कंसल्टेंट,
ऑर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन, फोर्टिस
हॉस्पिटल मोहाली के तहत, स्पेनिश बास्केटबॉल टीम खिलाड़ी
एरियाना जी पेरेज़ को उसी के लिए सफलतापूर्वक संचालित किया, जो
उन्हें एक बास्केटबॉल टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान हुई थी। पेरेज़ का इस महीने
की शुरुआत में हाइब्रिड एसीएल सर्जरी नामक एक विशेष तकनीक का उपयोग करके इलाज किया
गया था। एसीएल सर्जरी के लिए हाइब्रिड एसीएल सर्जरी एक नई तकनीक है जो मूल शरीर
रचना को बहाल करने में मदद करती है, रीहैबलिटेशन में तेजी
लाती है और संबंधित खेल में रोगी की वापसी होती है। डॉ.अरोड़ा ने कहा कि ‘‘पेरेज़ एसीएल टीयर के साथ हमारे पास आए और व्हीलचेयर पर निर्भर थे। मैंने
हाइब्रिड एसीएल सर्जरी नामक एक विशेष तकनीक का उपयोग करके उसके घुटने का ऑपरेशन
किया। यह मरीज को पहले दिन से चलने की सुविधा देता देता है, और
सर्जरी के 6 महीने बाद खिलाड़ी खेल में वापस आ सकता है। हम
फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों, रणजी
और भारतीय अंडर-19 टीम के क्रिकेटरों, इंडियन
सुपर लीग (आईएसएल) के फुटबॉलरों और कबड्डी समर्थक खिलाड़ियों सहित अंतरराष्ट्रीय और
राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नियमित इलाज कर रहे हैं। डॉ.अरोड़ा हाइब्रिड एसीएल सर्जरी
पर अपना काम प्रकाशित कर रहे हैं, और इंडियन जर्नल ऑफ
ऑर्थोपेडिक्स में एसीएल सर्जरी के लिए एक नई डॉ. अरोड़ा टेक्नीक फॉर एसीएल रिपेयर
पर पहले ही एक पेपर प्रकाशित कर चुके हैं।