Sunday 27 May 2018

विकास नगर, मौलीजागरां में डिस्पेंसरी खोली जाए : शशिशंकर तिवारी



विकास नगर, मौलीजागरां में डिस्पेंसरी खोली जाए : शशिशंकर तिवारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 50 हजार की आबादी भगवान भरोसे


चण्डीगढ़
विकास नगर, मौलीजागरां वैसे तो देश के अग्रणी शहर चण्डीगढ़ का ही हिस्सा है परन्तु स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ है। यहां लगभग 50 हज़ार की आबादी है परन्तु इनके लिए जन-स्वास्थ्य की नाममात्र की भी सुविधा नहीं है जोकि बेहद अफ़सोस की बात है। इससे यहाँ की सघन आबादी में बसे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है व इलाज के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है। इस वजह से सबसे ज्यादा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आकस्मिक जरूरत पड़ने पर मुसीबत झेलनी पड़ती है। ये कहना है चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी का। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिख कर इस और ध्यान दिलाते हुए कहा है कि विकास नगर, मौलीजागरां के नक़्शे में डिस्पेंसरी का बाकायदा प्रावधान भी रखा गया है परन्तु इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। ये डिस्पेंसरी यहाँ नगर निगम द्वारा बनाये गए 112 बूथों के साथ में प्रस्तावित है। तिवारी ने प्रशासक से तत्काल व प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र की जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिस्पेंसरी खोलने की मांग की है।

No comments: