Wednesday 16 May 2018

क्या प्रशासन होगा पानी की इस समस्या का जवाब-दे ?

क्या प्रशासन होगा इसका जवाब-दे ? 
नगरवासियों को रहेगा इन सवालों का इन्जार....... l 

वृंदा गुप्ता 

चंडीगढ़
16 मई, 2018
चंडीगढ़ में गर्मी ने अभी अपने पैर पसारने शुरु ही किए हैं, और लोगों को पीने के पानी की दिक्कत आनी शुरु हो गई है, तो आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई के हालात क्या होगा ये सब लोग जानते ही हैं l ये किल्लत शहर ही नही बल्कि गाँव तक फैली हुयी है l  चंडीगढ़ के निवासी आजकल लम्बे समय तक पानी न आने पर एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं ।इतनी गर्मी पड़ रही है और हजारों लोग पानी के बिना बेहाल-परेसान है महिलाएं दूर-दूर से पानी भरने को मजबूर हैं पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति बिल्कुल ठप्प सी पड़ी हुई है ।
pictur taken by Google site
         चंडीगढ़ में पानी की बूंद - बूंद के लिए हाहाकार मचा हुआ है l लोग नहाने के लिए, पीने के लिए, अपने घर की साफ - सफाई के लिए, पानी - पिने के लिए तरस रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, रो रहे हैं, जगह - जगह लोग खाली बाल्टियां व बर्तन लेकर पार्षद और निगम अधिकारियों और प्रशासन के खिलाफ धरना - प्रदर्शन व जोरदार नारेबाजी लगा रहे है l लेकिन प्रशासन का एक ही जवाब होता है कि पानी की किल्लत है, धैर्य रखो, सहन करो पानी की कमी है पानी आ ही नहीं रहा l पानी की मेंटेनेंस चल रही है अर्थात तरह - तरह के बहाने प्रशासन व नगर - निगम लगाता रहता है l वहीं चंडीगढ़ निवासी जगदीश गुप्ता ने आज ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया , 

जब  हजारों गैलन पानी पुलिस लाइन सेक्टर 26 की बाउंड्रीवॉल के साथ लगते पाइप-लाइन से लगातार बह रहा था, बर्बाद हो रहा था l एसा लग रहा था कि चंडीगढ़ में पानी का फालतू एक्सेस एक्स्ट्रा हो चुका है, क्या ये पानी की बर्बादी नही हैl 
     एक तरफ तो प्रशासन शहर मैं अगर कोई निवासी अपनी कार या स्कूटर को धोता नज़र आये तो उसके पानी की बर्बादी कहकर उसके खिलाफ चालान कर देता है केस रजिस्टर कर देता है l क्या प्रशासन अब इस पानी की बर्बादी को लेकर अपने ही अधिकारियों के खिलाफ केस  दर्ज करेगा l क्या ये सरकार की नाकामी नही है l सरकार और नगर निगम दोनों को ही जवाब देना होगा l 
कब होगा लोगों के पानी आपूर्ति की समस्या का हल , केसे दूर होगी समस्या l नगरवासियों को इनके जवाब का रहेगा इन्जार  l 






No comments: