Saturday 30 June 2018

नई अनाज मंडी के सफाई ठेके में धांधली,


नई अनाज मंडी के सफाई ठेके में धांधली, 12 की बजाये 6 कर्मचारी कर रहे कार्य

घरौंडा,
नई अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्किट कमेटी ने करीब दो माह पूर्व सफाई का ठेका संजय कुमार को दिया था। जिसमें नियम व शर्तो के अनुसार 12 सफाई कर्मचारी रखे जाने का प्रावधान है। इन कर्मचारियों को डीसी रेट के अनुसार प्रति माह 12100 रूपये वेतन भी निर्धारित किया गया है . ठेके के नियमो के मुताबिक ठेकेदार को मंडी में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पेड़-पौधों की देखभाल, मंडी शौचालय की सफाई व सब्जी मंडी की सफाई भी करनी थी । सफाई ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में पूरे कर्मचारी न लगाकर मात्र छह ही कर्मचारी लगा रहा हैं। मंडी आढ़ती रामकुमार व अन्य का कहना है कि पिछले वर्ष जिस ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया गया था, उस समय मंडी में दस सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का प्रावधान था। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार से कम कर्मचारियों के सहारे मंडी की सफाई करवाई गई थी ।
     मार्किट कमेटी ने अनाज मंडी, फल एवं सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष दो अतिरिक्त कर्मचारी बढ़ा दिए। लेकिन मंडी में सफाई व्यवस्था पिछले वर्ष से भी खराब हो चुकी हैं। ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। 12 कर्मचारियों के स्थान पर मात्र छह कर्मचारियों को ही तैनात किया गया हैं। सफाई ठेकेदार द्वारा मंडी में सफाई के लिए लगाए गए सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा हैं। जो वेतनमान सफाई कर्मचारियों को मिलना चाहिए, वह नही मिल पा रहा हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले दो साल से यहां छह की कर्मचारी काम कर रहे है। ठेकेदार उनका खूब शोषण कर रहा हैं। न तो उनको डीसी रेट के अनुसार वेतन मिलता हैं और न ही उनका कोई ईएसआई व पीएफ काटता हैं। इतना ही नही न तो उनके पास कोई वर्दी हैं और न ही कोई मास्क। जिससे प्याज के सीजन में उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

No comments: