अगवा के मामले में आया नया मोड़
कत्ल कर टुकड़े नहर में फैंके ,
6 आरोपी पुलिस ने किये गिरफ़्तार ।
जंडियाला
एस एच् ओ थाना तरसिक्का ने बताया कि अड्डा खुजाला पर कासिम
दीन पुत्र फ़क़ीर मुहम्मद निवासी शाला ने समेत अपने लड़के शब्बू के साथ शिकायत दी कि गांव चावा
थाना शाला जिला गुरदासपुर में दूध बेचने का काम करता था उसका बेटा लाडी जिसकी उम्र
करीब 30 वर्ष है जिसने एक जाइलो गाड़ी नंबर पी बी 10 सी अस 5533 में मिति 9 मई 2018
अपने दोस्त साही पुत्र बसीर निवासी नवीन कोराल अपने मामे मसूर अली
पुत्र चिरगदिन निवासी खुजाला को मिलने आया था लाडी के पास उस समय मोबाइल नंबर 9876907079
था।रात के करीब 8 बजे खाना खाकर अपने दोस्त
शाही के साथी ध्यानपुर चला गया जो लाडी के रिश्ते में उसके भाई मोहम्मद शरीफ पुत्र
मुरीद हुसैन निवासी अलस्वार नज़दीक धारीवाल जिला गुरदासपुर ने लाडी को करीब पौने 9
बजे फोन किया तो लाडी ने कहा कि मैं ठीक हूँ तभी एकदम शोर पड़ने की
आवाज़ सुनाई दी तभी मोहम्मद शरीफ ने सुना कि इसको बांध
लो यह थाने की ओर भागता है ।उसके बाद लाडी का फोन स्विच ऑफ हो गया है ।जो अभी तक
लापता है। ।उसको विशवास हो गया कि लाडी ते शाही ने नवाबदीन पुत्र हुसैन गुज्जर
निवासी ध्यानपुर ,शिया पुत्र नवाबदीन निवासी ध्यानपुर ,मासूम अली पुत्र हुसैन निवासी नवीन कुरल ,बागा पुत्र
बिल्ला निवासी कोटली सेहनिवाल ,गामा पुत्र जूसफ़ महलो जिला
लुधियाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा किया है ।इस पर मामला दर्ज कर
कार्रवाई एस आई बिक्रमजीत सिंह एस एच् ओ थाना तरसिक्का ने जांच शुरू की तो शरीफ
मुहम्मद उर्फ शिया पुत्र नवाबदीन ,निवासी ध्यानपुर ,याकूब खान उर्फ युबा पुत्र मौजदीन निवासी घमौत ,जाहूरा
पुत्र स्वारदीन निवासी भैणी राम दयाल ,जनैत अली पुत्र समूल
अली ,याकूब अली पुत्र सैफ अली निवासी शेखफत्ता जिला तरनतारन ,बाग हुसैन उर्फ बागा ,निवासी कोटली कीड़ी अफ़गाना जिला
गुरदासपुर को अगवा के मामले में गिरफ्तार किया गया।
क्या है यह मामला ?
जानकारी अनुसार गामी गुज्जर के बेटे की जेल में मौत हो गई
थी औऱ लाडी गुज्जर ने गामी गुज्जर की बहू रानी के साथ शादी करवा ली ।इसलिए गामी
गुज्जर लाडी गुज्जर के साथ रंजिश रखता था इस रंजिश के चलते पहले भी लाडी को मारने
की कोशिश की गई।तफ्तीश दौरान यह सामने आया कि उन्होंने ने अगवा कर लाडी को मारकर
दबा दिया था और उस लाश के टुकड़े टुकड़े कर कर ऊंची बसी वाली नहर में फेंक दिया था
No comments:
Post a Comment