Wednesday 7 August 2019

NT24 News : हार्ट अटैक से हुआ सुषमा सवराज का निधन...........

हार्ट अटैक से हुआ सुषमा सवराज का निधन, दिल्ली के एम्स में ली उन्होंने अंतिम सांसें
धारा 370 हटने पर अमित शाह को सुषमा स्वराज ने दी थी बधाई
एन टी24 न्यूज़
दिल्ली
भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा प़़डने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। तबीयत खराब होने पर उन्हें रात नौ बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। | पांच डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया, डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्षवर्धन तथा नितिन गडकरी भी एम्स पहुंचे थे। सुषमा स्वराज के निधन के बाद बड़े नेताओं का एम्स आना शुरू हो गया है| अभी अस्पताल में सुषमा स्वराज के पति और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं. उनकी तबीयत काफी पहले से खराब थी. 10 दिसंबर 2016 को एम्स में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था | बता दें कि सुषमा स्वराज राजनीति से अलग होने के बावजूद भी वह देश के घटनाक्रमों को लेकर काफी सक्रिय बनी हुई थीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-- 'प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनंदन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था | उन्‍होंने विदेश मंत्री के तौर पर बड़ी भूमिकाएं निभाईं। विदेश में फंसे भारतीय लोगों के परिजनों ने कई बार उनको ट्वीट कर मदद मांगी और हर बार लोगों की मदद के लिए वह आगे आईं। इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इमरजेंसी के दौरान अपने राजनीति करियर की शुरुआत करने वाली सुषमा स्‍वराज ने वर्ष 1977 में हरियाणा से विधायक निर्वाचित हुई थीं ।

No comments: