Tuesday, 6 August 2019

NT24 News : सस्टेनेबिलिटी संवाद ने आयोजित की परिचर्चा...........


एमसीएम कॉलेज की स्किल डवलपमेंट कमेटी ने सस्टेनेबिलिटी संवाद ने आयोजित की परिचर्चा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
निरंतरता के अनवरत प्रयास में जुटी, एमसीएम की स्किल डवलपमेंट कमेटी ने सस्टेनेबिलिटी संवाद विषय पर एक परिचर्चा एवं कार्यशाला आयोजित की जिसमे अर्थजस्ट के श्री अभिषेक तनेजा बतौर रिसोर्स पर्सन मौजूद थे।  उन्होंने अपने वक्तव्य में दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले उन केमिकल्स के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला जो नालियों से होती हुए जल के मुख्य स्त्रोतों को प्रदूषित करने के कारण बनते जा रहे हैं।  प्रतिभागियों ने भी इनके कार्बन फुटप्रिंट्स को काम से काम करने में अपनी भूमिका के बारे में पुछा।  इसके उपरान्त श्री दिनेश द्वारा संचालित स्किल डेवेलपमेंट वर्कशॉप पर्यावरण के अनुकूल अहानिकर हैंड वाश, शैम्पू एवं फ्लोर क्लीनर को घर पर ही उत्पादित करने के तरीकों को प्रदर्शित किया।  बातचीत का सत्र पर्यावरण में आ रही गिरावट एवं मानव जीवन के लिए इसे संरक्षित करने की अनिवार्य आवश्यकता पर सघन चर्चा से संपन्न हुआ। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने अतिथियों एवं सहभागियों को सूचित किया कि कॉलेज परिसर में ही पर्यावरण के संरक्षण हेतु लगातार प्रयास होते रहे हैं और पर्यावरण की निरंतरता को बनाये रखने के लिए यह कॉलेज सबके सम्मिलित प्रयासों से सक्रीय रूप से कार्यरत है। 

No comments: