Friday, 1 June 2018

धनास निवासी बी जे पी मंडल अध्यक्ष संग चेयरमैन से मिले

धनास निवासी  बी जे पी मंडल अध्यक्ष संग चेयरमैन से मिले 

एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़:-
    भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा के नेतृत्व में एच बी डबल स्टोरी धनास के निवासियों को साथ लेकर भाजपा महासचिव एवं हाउसिंग बोर्ड में डायरेक्टर प्रेम कौशिक जी को हाउसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर मिले जिसमें उनके साथ मंडल महासचिव रोहित शर्माहाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जसपाल सिंह धंजल जीजनरल सेक्रेटरी प्रदीप यादवकेवल किशन शर्मा, शुद्ध चरण, परवीन कुमार,  टेक चंद वर्मा इत्यादि रहे l
       संजीव वर्मा तथा जसपाल सिंह ने प्रेम कौशिक को मिलकर बताया कि 1985 में जब यह मकान लोगों को अलॉट किए गए तो यह LIG  कैटेगरी में दिए गए थे उस समय हाउसिंग बोर्ड द्वारा जो कीमत लगाई गई थी उसे भी दोगुना कर दिया गया था LIG कैटेगरी के हिसाब से इनका स्पेस ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से भी कम है जबकि चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में LIG के मकानों का कवर्ड एरिया इससे कई गुना है जो कि तत्कालीन सरकार तथा प्रशासन द्वारा हाउसिंग बोर्ड के निवासियों से धोखा किया गया रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन ने यह मांग रखी कि इन मकानो मैं जो नीड बेसिस चेंजेस तथा कुछ एरिया बढ़ाया गया है जिसको हाउसिंग बोर्ड एक्रोचमेंट बता रहा है बिना कोई पेनल्टी लगाए बिना इन मकानों को रेगुरलाइएस किया जाए क्योंकि वह पहले ही हाउसिंग बोर्ड को LIG  के मकानों की जो कीमत लगाई गई थी  वह दे चुके हैं ताकि वह LIG कैटेगरी में आ सकें समस्याएं सुनने के बाद कौशिक जी ने कहा कि वह कुछ दिनों बाद हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन से आपकी एक मीटिंग करवा कर के इस समस्या का हल करवाएंगे.


No comments: