Tuesday, 19 June 2018

तीसरे दिन भी मृतक आयुष की FIR दर्ज नही हुई


तीसरे दिन भी मृतक आयुष की FIR दर्ज नही हुई 

एन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़ 
     परवासी भलाई संगठन के महामंत्री किशोर शर्मा मृतक आयुष की मां ममता और पिता मुदर, दादा फकीरे , हौसला प्रसाद को साथ लेकर  सेक्टर 19 के एस.एच.ओ. दविंदर सिंह से मिले और FIR दर्ज करने की विनती की । परंतु घटना के तीसरे दिन भी सेक्टर-19 कै  एस० एच०ओ० ने FIR दर्ज नहीं की । परन्तु एस०एच०ओ० टालमटोल करते रहे ममता ने स्पष्ट शब्दों में एस०एच०ओ० को कहा कि जब तक FIR दर्ज नहीं होगा वह आयुष का पोस्टमार्टम नहीं करवाएगी । एस०एच०ओ० FIR के लिए टालमटोल करते रहे
      चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा ने एस० एच०ओ० को स्पष्ट तौर पर कहा कि आप शिकायत की प्राप्ति दिलवाएं । एस०एच०ओ० ने केश के आई०ओ० से प्राप्ति दिलवाया । महामंत्री किशोर शर्मा ने खा की अगर हमारी रिपोर्ट को न लिखा गया तो हम मृतक आयुष की मां को पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में लेकर जाएंगे । चंडीगढ़ हाई कोर्ट में गुहार लगाने के लिए हम लोग मजबूर होंगे । हाईकोर्ट की बात पर भी एस०एच०ओ० के चेहरे पर कोई शिकन नहीं आई । सत्तासीन सरकार नगर निगम मेयर, कमिश्नर ,अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है । जिनके लापरवाही से घटना घटी है । घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम अधिकारी नगर निगम  मेयर मृतक परिवार से मिलने सांत्वना देने तक नहीं गए । उन लोगों का रवैया मानवता के नाम पर कलंक है हम नही चाहते की कल किसी दूसरे आयुष के साथ घटना घटे आयुष के परिवार के साथ संगठन खड़ा है । जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रखेंगे । 

No comments: