Sunday, 3 June 2018

SURYA Foundation organized a Validictory Function


SURYA Foundation organized a Validictory Function


National Tele24 News
Chandigarh
SURYA Foundation organized a Validictory Function for its Beneficiaries to give away Certificate and Tool kits . 25 Students of Cutting Tailoring were given Sewing Machines and certificates. 25 Students of Beauty Culture were given away Beauty Kits and Certificates. Sh. Arjun Kamboj from Jan Shikshan Sansthan ( JSS ) , Sh. Raj Sekharan from Tamil Sangam, Sh. A. K. Handa and Sh. Darshan lal Awal from Devine Life Society (DLS ), Chandigarh, Dr. R. K. Sharma, (Surgeon from Adesh Medical College) & Dr. Ramneek Sharma, ( Chairperson & Founder Director, Surya Foundation ) graced the occasion. All the students were congratulated and encouraged to take up the skill as a job option.

"जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना"

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
समाजसेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन ने एक वेलिडिक्ट्री फंक्शन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की । कटिंग-टेलरिंग के 25 विद्यार्थियों को सिलाई मशीनें व सर्टिफिकेट दिए गए जबकि ब्यूटी कल्चर के भी 25 विद्यार्थियों को ब्यूटी किट्स व प्रमाणपत्र दिए गए। इस मौके पर जनशिक्षण संस्थान से अरुण कंबोज, तमिल संगम से राजशेखरन, डिवाईन लाइफ सोसाइटी,से.-29, चण्डीगढ़ से ए.के. हांडा व दर्शन लाल अवाल. आदेश मेडिकल कॉलेज. अम्बाला के सर्जन डॉक्टर आर के शर्मा व डॉ. रमणीक शर्मा (सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन व संस्थापक निदेशक) आदि ने इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना।कौशल हासिल करने से कोई भी किसी पर निर्भर होने अथवा किसी पर उम्मीद लगाने की बजाये स्वावलम्बी एवं स्वाभिमानी बनता है।


No comments: