32 पौधे लगा, उर्दू अकादमी ने मनाया 32वां स्थापना दिवसडॉ उपमन्यु अकादमी ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा
एन टी 24 न्यूज़
पंचकूला /
चंडीगढ़
हरियाणा उर्दू अकादमी के 32 वें स्थापना दिवस को हरित वातावरण के रूप में मनाने के उद्देश्य से अकादमी
परिसर व आसपास में 32 हरे पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उर्दू अकादमी के निदेशक
डॉ.
नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने कहा की अकादमी अपने 32 साला स्थापना उत्सव के दौरान हरियाणा के अलग-अलग शहरों में बेटी- बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ पेड़
लगाओ - पर्यावरण बचाओ और उनकी परवरिश बच्चे के कोमल जीवन की भांति करके उन्हें
नवजीवन प्रदान कराओ का नारा देकर हरा भरा वातावरण बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास
करेगी !
डॉ नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने कहा कि अकादमी 01 अगस्त को राजभवन चंडीगढ़ में तीन किताबों का विमोचन करने के साथ ही 26 अगस्त को पानीपत में ख्वाजा
अहमद अब्बास और पंडित जगदीश चंद्र जोहर पानीपती जन्म शताब्दी जोरों-शोरों से मनाया
जाएगा! स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर
राजभवन
चंडीगढ़ में क्रांतिकारी राजा नाहर सिंह जी पर नाटक का मंचन किया जाएगा ! 23 मार्च 2018 को शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों कलम वीरों को याद करके उनका व उनके परिजनों का सम्मान करेगी
वहीं चंडीगढ़ के गांधी स्मारक भवन आचार्यकुल में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ
नरेंद्र उपमन्यु ने आचार्य विनोबा भावे और एम.के.शारदा स्मृति सम्मान इसी वर्ष से
युवा नेतृत्व ज्योति साहित्यिक,समाजसेवी एवं पत्र संस्थान एवं उर्दू अकादमी की ओर से शुरू करने की घोषणा की
! उर्दू अकादमी निदेशक डॉक्टर नरेंद्र उपमन्यु ने इस मौके पर गांधी स्मारक भवन से निकलने वाले आचार्य कुल समाचार की पत्रिका के विशेषांक भी विमोचन किया! इस मौके पर विद्वान मसीहा किसान एवं समाजसेवी व्यक्तित्व
स्वर्गीय आर पी सिंह को चौधहवी पुण्यतिथि पर
याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गए ! इस दौरान गांधी स्मारक निधि एवं आचार्यकुल के चेयरमैन के.के.शारदा ने करतल ध्वनि से बैठक में आए सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ
स्वागत किया और कहा 11 सितंबर 2018 को आचार्य विनोबा भावे जी की 123 वी जयंती को धूमधाम से मनाने के
लिए गांधी स्मारक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l इसी दौरान निशुल्क मेडिकल जांच शिविर तथा ब्लड डोनेशन कैंप और इसी दरमियान इस वर्ष के यह दोनों अवार्ड देने
के लिए कमेटी गठित की जाएगी ! बैठक मे साहित्यकार
और
आचार्यकुल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम वज तथा गांधी स्मारक
निधि के डायरेक्टर देवराज त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी
स्मारक भवन में झंडारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करके आचार्यकुल के एम.के.
शारदा, पंडित मोहनलाल, ओंकार नाथ आदि व्यक्तित्वों को
याद करके उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाएगा! बैठक में आनंद सिंह, प्रज्ञा
शारदा, वीरेंद्र शर्मा,सुभाष गोयल, के.आर.शर्मा, आनंद राव, पुनीता
बाबा, जयदेव चीमा,पपिया चक्रवर्ती, सुमनलता, कंचन त्यागी,प्रीति गोयल, विभा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
और कहा कि अकादमी के 32 में स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा l हरियाणा
के हर जिले में विभिन्न कलमकारों के सम्मान में कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया
जाएगा! साथ ही लेखिका पुनीता बावा ने अपनी किताब उर्दू अकादमी निदेशक को भेंट की!
उन्होंने कहा की उर्दू अकादमी की ओर से टैलेंट को मारने के लिए बेहतरी के साथ
उत्कृष्ट प्रयास करने होंगे और आश्रम पट्टीकल्याणा तथा गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़
में समर्पित दिवंगत लोगों को याद करके उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर हम संस्थान को
आगे बढ़ा सकते हैं, जिस पर सभी पदाधिकारियों ने मोहर लगाई!
No comments:
Post a Comment