Sunday 22 July 2018

चेन्नई रेप कांड के विरोध में मूक बधिर हुए एक साथ


चेन्नई रेप कांड के विरोध में मूक बधिर हुए एक साथ

एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
   हमारी आँखे, कान, हाथ ही हमारी आवाज़ है । चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा में चेन्नई कांड के विरोध में चंडीगढ़ और पटियाला के मूक बधिर बच्चे, बड़े, बुज़ुर्ग सभी एक साथ मार्च के लिए इकठ्ठा हुए l चेन्नई में 11 साल कि डेफ़ एंड म्यूट बच्ची के साथ 17 लोगों ने 7 महीनो तक लगातार रेप किया । वो बच्ची अपनी बात इसीलिए नहीं समझा पायी क्यूँकि उसके माता पिता को सांकेतिक भाषा नहीं आती थी । हम सब आज चण्डीगढ़ गवर्न्मेंट से यह अपील करते है कि हर सरकारी ऑफ़िस, पुलिस स्टेशन पर एक इंटर्प्रेटर हो जो हमारी बात को समझकर अधिकारी को समझा सके, हम उस बच्ची के लिए इंसाफ़ चाहते है जैसे ओर नोर्मल लोगों के साथ होता है l हम भी इस समाज का ही हिस्सा है । इस मौक़े पर PAD के संचालक जगदीप सिंह और हिंदी सांकेतिक भाषा के इंटर्प्रेटर Mr नितेश मौजूद थे ।

No comments: