Wednesday, 19 September 2018

कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई


सीटीयू वर्क शॉप सैक्टर 25 मैं कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
     कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर 25 सीटीयू वर्कशॉप में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कोआर्डिनेशन कमेटी से संबंधित 37 यूनियन के नेताओं ने हिस्सा लिया क्योंकि कोआर्डिनेशन कमेटी से संबंधित यूनियन ने 26 सितंबर को 1 दिन की हड़ताल पर जा रही है| कोआर्डिनेशन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की मानी हुई मांगों को और रहती हुई मांगों को लागू नहीं कर रहा है जिससे मुलाजिम वर्ग में बहुत रोष है| चंडीगढ़ प्रशासन बार-बार वादे करके मुलाजिमों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा है और कोआर्डिनेशन कमेटी ने चंडीगढ़ प्रशासन के कहने पर 11-08-2017, 22-12-2017 ,28-2- 2018 को अपने  प्रदर्शन निषेध किए क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन ने मुलाजिम लीडरों को आश्वासन दिया था कि आप की मांगें पूरी कर दी जाएगी मगर चंडीगढ़ प्रशासन अपने वादों को पूरा नहीं कर सका चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बार वादे किए गए जो डेली वेज सफाई कर्मचारी पंचायतों में काम कर रहे हैं उनको बेसिक पे प्लस डीए दे दिया जाएगा मगर अभी तक इनको बेसिक पे प्लस डीए नहीं दिया गया इसी तरह खाली पोस्टे अभी तक नहीं भरी गई मृतक के वारीसो को नौकरी भी नहीं दी गई, सीटीयू विभाग में आउटसोर्सिंग पर वॉल्वो बसे ना लाने का अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया,  सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल वह भी मुलाजिमों को नहीं मिले ,कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी नहीं बनाई गई जिससे कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों का शोषण हो रहा है ,वर्क लोड के अनुसार नए पद सूचित नहीं किए गए ,एजुकेशन विभाग में चौकीदारों के काम के 8 घंटे निश्चित नहीं किए गए| अश्वनी कुमार ने कहा अगर चंडीगढ़ प्रशासन ने कोआर्डिनेशन कमेटी के नेताओं के साथ बातचीत करके मांगो का हल नही निकाला तो 26 सितंबर की हड़ताल की सारी जिम्मेवारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी| अश्विनी कुमार ने कहा कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है 19 सितंबर को कोआर्डिनेशन कमेटी की लीडरशिप सेक्टर सतारा के प्लाजा में कैंडल मार्च करेगी और 21 सितंबर को प्रशासन के खिलाफ सेक्टर सतारा बस स्टैंड के नजदीक जागो मार्च किया जाएगा |

No comments: