प्रशासन के विरोध में थालियाँ बजाकर किया जागो मार्च
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कॉर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इंपलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ से संबंधित 37 यूनियन के
नेताओं ने शिवालिक होटल चौक के पास 26 सितंबर की तैयारी को
लेकर चंडीगढ प्रशासन के खिलाफ थालिया बजाकर जगो मार्च किया जिसमें 200 लिडरो ने भाग लिया कॉर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर अश्विनी कुमार ने कहा के
चंडीगढ़ प्रशाशन मुलाजिम की मानी हुई मांगे और रहती ही मांगों को लागू नहीं कर रहा
जिस कारण मुलाजिमो में बहुत रोष है| अश्वनी कुमार ने कहा कि
आज जो जॉगो मार्च थालिया बजाकर कॉर्डिनेशन कमेटी के द्वारा किया गया यह चंडीगढ़
प्रशासन को जगाने और चंडीगढ़ के लोगों को बताने के लिए किया के चंडीगढ़ के मुलाजिम
26 सितंबर को जो हड़ताल कर रहे हैं उस की जिम्मेवारी चंडीगढ़
प्रशासन की है क्योंकि चंडीगढ़ प्रशाशन लगातार किए वादे से मुकर रहा है| मूलाजीमो की मुख्य मांगों में सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल, मृतक के वारीसो को नौकरी देना,डेली वेज सफाई
कर्मचारी जो गांव की पंचायतों में काम कर रहे हैं उनको बेसिक पे प्लस दिए देना ,कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना और सीटी यू विभाग में
वोल्वो बसे जो आउटसोर्सिंग ला रहे है उनको रोका जाए और इंपलाइज
हाउसिंग स्कीम 2008 लागू की जाए खाली पोस्टें जल्द भरी
जाए आदि| कॉर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार प्रशासन
से अपील करता है के मुलाजिम लीडरों को बुलाकर मूलाजिमो की मांगों को बात की जाए और
मांगो को माना जाए |
No comments:
Post a Comment