अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ सीआईआई चंडीगढ़
फेयर 2018, फेयर में लोगों ने जमकर की दिवाली की खरीददारी
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय उद्योग परिसंघ
द्वारा चंडीगढ़ सेक्टर 17 के
परेड ग्राउंड में आयोजित सीआईआई चंडीगढ़ फेयर 2018 का 23
एडिशन अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हो गया । मेले में मौजूद
उत्पादों की विशाल रेंज, स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स के कारण
मेले के चारों दिन आगंतुकों की भारी भीड़ रही और लोगों ने दिवाली की जमकर खरीददारी
की। मेले की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेले के अंतिम दिन और
अंतिम क्षणों तक लोग खरीददारी करते दिखाई दिए । इस मेले का आयोजन भारतीय उद्योग
परिसंघ पिछले 22 साल से करता आ रहा है और इस बार यह मेले का 23वां एडिशन है । इस बार मेले मे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इवेंट स्पोंसर के
रूप में, बीएसएनएल प्रिंसिपल स्पोंसर के रूप में तथा एसबीआई
एसोसिएट को स्पोंसर के रूप में साथ है । इस आयोजन को नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज
कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया है । मेले का उद्घाटन पंजाब के
गवर्नर तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने 26 अक्तूबर
को किया था l मेले में आयोजित शॉप टू विन प्रतियोगिता
के विजेता सरबरिंदर बराड़ रहे जिन्होंने बंपर प्राईज जीता ।
दूसरे स्थान पर मोहाली निवासी भूपेंद्र
सिंह तथा तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ निवासी रोहित चौहान रहे । दिवाली के मौके पर मेले
में मौजूद स्टॉल मालिकों ने ग्राहकों के लिए उत्पादों पर भारी डिस्काउंट तथा ऑफर
दिया । सजावटी
सामान, आकर्षक लाईट, वॉल हैंगिंग,
ज्वैलरी, कपड़े, फूड
आईटम आदि की लोगों ने जमकर खरीददारी की । मेले में खरीददारी के लिए आई सुनंदा
शर्मा ने बताया कि वो हर वर्ष दिवाली की खरीददारी के लिए चंडीगढ़ फेयर का इंतजार
करती हैं । उन्होंने कहा कि विभिन्न उत्पादों की इतनी बड़ी रेंज एक छत के नीचे
मिलने के कारण विकल्पों की भरमार होती है जो शॉपिंग को आसान और आरामदायक बनाती है ।
यहां पर आकर न केवल अपने लिए उत्पाद खरीदने का विकल्प होता है बल्कि साथ ही दिवाली
पर दोस्तों को देने के लिए गिफ्ट से लेकर अन्य तरह की जरूरत से जुड़ा सामान खरीदने
का मौका मिलता है l
No comments:
Post a Comment