चंडीगढ़ फेयर में आकर्षक डील के चलते आगंतुकों का
लगा जमावड़ा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित
परेड ग्राउंड में आयोजित सीआईआई चंडीगढ़ फेयर 2018 में
आगंतुकों की भारी भीड़ दिखाई दी । मेले में आने वाले लोगों के बीच उत्तराखंड सरकार
द्वारा लगाई गई स्टॉल सभी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रही । उत्तराखंड
राज्य की सुंदरता के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन जिस बारे में लोग कम जानते
हैं वह है हैंडलूम तथा हैंड क्राफ्ट वस्तुओं पर वहां की विशेष कारीगरी । इस मेले
में उत्तराखंड का विशेष ऊनी कोट भी प्रदर्शित किया गया जिसकी खासियत यह है कि इसे
भेड़ की ऊन से तैयार किया गया है और इसी के चलते इसकी आगंतुकों के बीच भारी मांग
रही । ऊनी कोट के अतिरिक्त शाल, स्वेटर, जैकेट, मफलर
आदि की भी बड़ी मांग रही जिनकी कीमत 900 से 15000 रुपये
के बीच है । इनके साथ ही बच्चों के लिए उत्तराखंड के ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट वाली
कुर्ती वेट ड्रेस आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र रही ।
विभाग
ने अनाज,
दालें, गेहूं
का आटा,
अनाज, मसाले, खाद्य
तेल,
जड़ी बूटियों और कार्बनिक चाय की विभिन्न
किस्में भी अपनी स्टॉल में
पेश की हैं । इस दौरान मेले में मौजूद स्टॉल के प्रतिनिधि संजीव बिष्ट ने बताया कि
आज मेले का तीसरा दिन है और वह लगभग अपना पूरा स्टॉक बेच चुके हैं । यहां पर आने
वाले लोग पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाले आर्गेनिक अनाज को बहुत ज्यादा पसंद
करते हैं । ऑर्गेनिक उत्पादों से स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए आज के समय में लोग
ऑर्गेनिक फूड थी और बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं । चंडीगढ़ फेयर में जिस प्रकार हमें
आगंतुकों का समर्थन तथा उनकी प्रतिक्रिया मिली उससे बेहद खुश हैं और अगली बार और
अधिक उत्पादों की वैरायटी के साथ दोबारा इस मेले का
हिस्सा बनेंगे ।
No comments:
Post a Comment