Monday 22 October 2018

23 व 24 की शरद पूर्णिमा पर खीर को औषधि बना कर खाएं....जाने फल मदन गुप्ता सपाटू से l


23 24 की शरद पूर्णिमा पर खीर को औषधि बना कर खाएं
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ज्योतिष के अनुसार अश्विन शुक्ल पक्ष के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र पर पड़ने वाली पूर्णिमा पर, चंद्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट होने से सोलह कला संपूर्ण होता है। इस रात्रि में चंद्र किरणों में अमृत का निवास रहता है , अतः उसकी रश्मियों से अमृत और आरोग्य की प्रप्ति होती है । मान्यता है कि चंद्र किरणों में कुछ रासायनिक तत्व ऐसे मूहूर्त में मौजूद होते हैं जो शरीर को बल प्रदान करते हैं, निरोग बनाते हैं तथा  संतान प्राप्ति में सहायक होते हैं
शरद पूर्णिमा – 23-24 अक्तूबर 2018, चंद्रोदय – 17:14 बजे (23 अक्तूबर 2018), चंद्रोदय - 17:49 बजे (24 अक्तूबर 2018), पूर्णिमा तिथि आरंभ 2:36 बजे (23 अक्तूबर 2018), पूर्णिमा तिथि 
समाप्त – 22:14 बजे (24 अक्तूबर 2018)
यह पूर्णिमा 23 अक्तूबर ,मंगलवार की रात्रि 10 बजकर 37 मिनट  पर आरंभ होगी और अगले दिन बुधवार की रात 10  बजकर 15 मिनट तक रहेगी । यदि आप शरद पूर्णिमा का व्रत रखना चाहते हैं तो शास्त्रा- वचनानुसार, यह व्रत बुधवार को ही रखना चाहिए ।इस दिन कोजागर व्रत जिसे कौमुदी व्रत भी कहते हैं, रखा जाता है। शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा अर्थात रासोत्सव भी माना जाता है। इस रात चंद्र किरणों में विशेष प्रभाव माना जाता है जिसमें से अमृत सुधा बरसता है । जिन दंपत्तियों को संतान न होने की समस्या है, वे शरद पूर्णिमा पर यह प्रयोग अवश्य करें- पूर्णिमा पर सभी पौष्टिक मेवों सहित गाय के दूध में खीर बना कर खुले स्थान पर रात्रि में ऐसे सुरक्षित रखें कि कोई पशु- पक्षी इसे न खा सके और पूरी रात, चंद्र किरणें अपना अमृत इस पर बिखेरती रहें । प्रातः काल निःसंतान दंपत्ति सर्वप्रथम इसका भोग गणेश जी को लगाएं, फिर एक भाग ब्राहमण, एक भिखारी ,एक कुत्ते, एक गाय, एक कउवे को देकर फिर पति - पत्नी स्वयं खाएं । यदि पारिवारिक क्लेश रहता है तो यह खीर उन सभी सदस्यों को दें जिनसे आपके मतभेद हैं । यह उपाय सदियों से ग्रामीण अंचलों में सास- बहु के मध्य उत्पन्न होने वाले मतभेदों को समाप्त करने के लिए किए जाते रहे हैं । आज के युग में भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर चंद्र किरणों से प्रभावित यह खीर रिष्तों की कड़वाहट समाप्त कर मिठास घोलने मे उतनी ही सक्षम है जितनी भगवान कृष्ण की रासलीला के समय थी । मान्यता है कि इसी पूर्णिमा पर भगवान कृष्ण ने मुरली वादन करके यमुना तट पर गोपियों के साथ रास रचाया था । इसी आश्विन पूर्णिमा से कार्तिेक स्नान आरंभ होंगे । स्कंद पुराण के अनुसार कार्तिक मास के समान और कोई मास नहीं होता अतः इस मास में कार्तिक महातम्य का विधिपूर्वक पाठ करना चाहिए या सुनना चाहिए । 
शरद पूर्णिमा व्रत विधि
– पूर्णिमा के दिन सुबह में इष्ट देव का पूजन करना 
चाहिए,इन्द्र और महालक्ष्मी जी का पूजन कर घी के दीपक जलाकर उसकी पूजा करनी चाहिए, ब्राह्माणों को खीर का भोजन कराना चाहिए और उन्हें दान दक्षिणा प्रदान करनी चाहिए रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन करना चाहिए, मंदिर में खीर आदि दान करने का विधि विधान है.  इस दिन पूर्ण रूप से जल और फल आधारित उपवास रखना या सात्विक आहार ग्रहण करना चाहिए,इस दिन काले रंग का प्रयोग  करेंचमकदार सफेद रंग के वस्त्र धारण करना बेहतर होगा ।
शरद पूर्णिमा का महत्व
शरद पूर्णिमा इसलिये इसे कहा जाता है क्योंकि इस समय सुबह और सांय और रात्रि में सर्दी का अहसास होने लगता है चौमासे यानि भगवान विष्णु जिसमें सो रहे होते हैं वहसमय अपने अंतिम चरण में होता हैमान्यता है कि शरद पूर्णिमा का चांद अपनी सभी 16 कलाओं से संपूर्ण होकर अपनी किरणों से रात भर अमृत की वर्षा करता है जो कोई इसरात्रि को खुले आसमान में खीर बनाकर रखता है  प्रात:काल उसका सेवन करता है उसके लिये खीर अमृत के समान होती है मान्यता तो यह भी है कि चांदनी में रखी यह खीरऔषधी का काम भी करती है और कई रोगों को ठीक कर सकती है पौराणिक कथाओं के अनुसार शरद पूर्णिमा इसलिये भी महत्व रखती है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण नेगोपियों के साथ महारास रचा था इसलिये शरद  जागर के साथसाथ इसे रास पूर्णिमा भी कहा जाता है लक्ष्मी की कृपा से भी शरद पूर्णिमा जुड़ी है मान्यता है कि माता लक्ष्मीइस रात्रि भ्रमण पर होती हैं और जो उन्हें जागरण करते हुए मिलता है उस पर अपनी कृपा बरसाती हैं । 
शरद पूर्णिमा व्रत की कथा

शरद पूर्णिमा की पौराणिक कथा भगवान श्री कृष्ण 
द्वारा गोपियों संग  महारास रचाने से तो जुड़ी ही है लेकिन इसके महत्व को बताती एक अन्य कथा भी मिलती है जो इस प्रकारहै मान्यतानुसार बहुत समय पहले एक नगर में एक साहुकार रहता था उसकी दो पुत्रियां थी दोनों पुत्री पूर्णिमा को उपवास रखती लेकिन छोटी पुत्री हमेशा उस उपवास को अधूरारखती और दूसरी हमेशा पूरी लगन और श्रद्धा के साथ पूरे व्रत का पालन करती समयोपरांत दोनों का विवाह हुआ विवाह के पश्चात बड़ी जो कि पूरी आस्था से उपवास रखती नेबहुत ही सुंदर और स्वस्थ संतान को जन्म दिया जबकि छोटी पुत्री के संतान की बात या तो सिरे नहीं चढ़ती या फिर संतानजन्मी तो वह जीवित नहीं रहती वह काफी परेशानरहने लगी उसके साथसाथ उसके पति भी परेशान रहते उन्होंने ब्राह्मणों को बुलाकर उसकी कुंडली दिखाई और जानना चाहा कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा हैविद्वान पंडितों ने बताया कि इसने पूर्णिमा के अधूरे व्रत किये हैं इसलिये इसके साथ ऐसा हो रहा है तब ब्राह्मणों ने उसे व्रत की विधि बताई  अश्विन मास की पूर्णिमा काउपवास रखने का सुझावदियाइस बार उसने विधिपूर्वक व्रत रखा लेकिन इस बार संतान जन्म के पश्चात कुछ दिनों तक ही जीवित रही उसने मृत शीशु को पीढ़े पर लिटाकरउस पर कपड़ा रख दिया और अपनी बहन कोबुला लाई बैठने के लिये उसने वही पीढ़ा उसे दे दिया बड़ी बहन पीढ़े पर बैठने ही वाली थी उसके कपड़े के छूते ही बच्चे के रोने कीआवाज़ आने लगीl उसकी बड़ी बहन को बहुत आश्चर्य हुआ और कहा कि तू अपनी ही संतान को मारने का दोष मुझ पर लगाना चाहती थी अगर इसे कुछ हो जाता तो तब छोटीने कहा कि यह तो पहले से मरा हुआ था आपके प्रताप से ही यह जीवित हुआ है बस फिर क्या था पूर्णिमा व्रत की शक्ति का महत्व पूरे नगर में फैल गया और नगर में विधिविधान से हर कोई यह उपवास रखे इसकी राजकीय घोषणा करवाई गई ।


No comments: