Saturday 3 November 2018

हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन ने 8 नेशन यूरो कप कि की घोषणा


हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन ने नेशन यूरो कप  कि की  घोषणा 
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन ने एचआरएसडी इवेंटस के साथ 8 नेशन यूरो कप की घोषणा गुरुवार को चंडीगढ़ में की । आयोसिफ़ निकीटास, अध्यक्ष, हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन और कोर्फू चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष, श्री जॉर्जियस ऐ कोलैटसऔर दूसरे सीनियर ऑफिशल्स इवेंट में मौजूद थे । आज ग्रीस की हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन ने युवा में छुपे हुए टैलेंटेड क्रिकेटर्स को सुनेहरा  अवसर देने के लिये भारत पहुंचे । 8 नेशन यूरो कप में उभरते भारती क्रिकेटर्स को मौका मिल सकता है  इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेना के लिए क्रिकेट ट्रायल्स का 15 नवंबर से आयोजन किया जायेगा8 नेशन यूरो कप की घोषणा के दौरान हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष, श्री आयोसिफ़ निकीटास का -कहना है भारत वह देश है जहां क्रिकेट सबसे जादा उत्साह के साथ खेला और देखा जाता है और इंडियन क्रिकेट टीम अपने विशेष परफॉरमेंस और रिकॉर्ड के लिये जानी जाती है । फिर भी ज्यादातर लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिलता है इस कार्यक्रम का आयोजन इसी उदेश्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है और का अवसर प्रदान करेगा कोर्फू चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष,श्री जॉर्जियस ऐ कोलैटसका यह कहना है की खेल के माध्यम से दोनों देशों की संस्कृति और रिश्तों को समझने और इनका विस्तार करना है । एचआरएसडी (HRSD) और आल क्रिकेट डेवलपिंग राइट ऑफ़ ग्रीस के साथ हमारा 15 साल का कॉन्ट्रैक्ट है । इसके तहत लम्बे समय से स्कूलों, कॉलेज और विश्वविद्यालय की टीमों को ग्रीस की नेशनल टीम (आईसीसी एप्रूव्ड) के साथ खेलने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो दोनों देशों के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद है। भारत और ग्रीस के बीच यह मीट दोनों देशों के क्रिकेटर्स के लिया एक सकारात्मक परिणाम  होगा । ”



No comments: