भूल्लर
ने लिक्विडेशन को लेकर रखा अपना पक्ष
इन्साफ
के लिये खडकाऊंगा अदालत का दरवाज़ा :
भूल्लर
चंडीगढ़
चंडीगढ़ शहर के
सेक्टर-17 होटल के प्रमोटस् एच एस अरोड़ा और एनआरआई अजमेर
सिंह भूल्लर ने होटल के लिक्विडेशन को लेकर अपना पक्ष
रखा l शहर के नामी ग्रामी होटल जेम्ज़ प्लाज़ा में एक बार फिर घमासान शुरू हो गया जिसपर
145 करोड़ रुपए चुकाने का मामला उठाया जा रहा है । और
कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि जब तक वाइडिंग-अप नहीं हो जाता तब तक किसी भी
प्रौपर्टी का लिक्विडेशन नहीं हो सकता । उन्होंने आरोप
लगाया कि बैंक शुरूआत से ही होटल पर कब्जा लेना चाहता था । उन्होंने आगे कहा कि वह
नैशनल कंपनी लॉ ट्ब्युनल के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन वह अब चुप
नहीं बैठेगें और कानून का सहारा लेंगे अपनी मेहनत के लगे पैसों से बनाये इस होटल
को बदनाम नही होने देंगे जहां वे 250 के करीब कर्मचारियों को रोज़गार दे रहे है ।
उन्होंने कहा उनके खिलाफ जो भी कार्यवाही हुई उस्से उन्हें काफी आहत
पहुंचा है । बैंक भी उनके खिलाफ डीआरटी गया, लेकिन वहां भी केस पेंडिंग होने के
कारण एनसीएलटी में चला गया जहां आरपी नियुक्त किया गया l उन्होंने यह भी बताया कि
वह दिए गए समय पर अपना कर्ज बैंको को वापस करने को भी तैयार
हैं l इन्होंने अपील की के होटल के बारे में कोई अफवाह ना फैलाई जाए, उन्हें अपने देश के कानून व प्रशासन पर पूरा विश्वास है ।
No comments:
Post a Comment