Monday 19 November 2018

एन टी24 न्यूज़ : कॉर्डिनेशन कमेटी ने की बैठक ..................

बैठक मैं कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम.सी इंपलाइज ने कंवेंशन के बारे में की चर्चा
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम.सी इंपलाइज एंड वर्कर्स यू टी चंडीगढ़ की मीटिंग शांतिकुंज सेक्टर 16 में हुई l जिसमें कॉर्डिनेशन कमेटी से संबंधित यूनियनो ने भाग लिया l जिसमें 5 दिसंबर को कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा रखी गई कंवेंशन के बारे में चर्चा हुई श्री अश्वनी कुमार कनवीनर कॉर्डिनेशन कमेटी ने संबोधित करते हुए कहा की चंडीगढ़ प्रशासन के कहने पर कॉर्डिनेशन कमेटी ने 26 सितंबर की हड़ताल को स्थगित कर दिया था l चंडीगढ़ प्रशासन ने वादा किया था, के 17 अक्टूबर को कॉर्डिनेशन कमेटी की लीडरशिप से मांगो के ऊपर चर्चा होगी l पर चंडीगढ़ प्रशासन ने बिना किसी कारण 17 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग  स्थगित कर दी और अभी तक कोई भी मीटिंग कॉर्डिनशन कमेटी के साथ नहीं रखी जिस कारण मुलाजिम वग् में बहुत रोष है l इसीलिए 5 दिसंबर को होने वाली कंवेंशन में चंडीगढ़ प्रशासन विरुद्ध अगला प्रोग्राम किया जाएगा l मुलाजिम की मुख्य मांगे कांट्रेक्ट और आउटसोरस वर्करों की सुरक्षित पॉलिसी बनाइ जाए, मृतक के वारिसो को नौकरी दी जाए l सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल दिया जाए l खाली पोस्टें जल्द भरी जाए l गांव के पंचायतों में काम करने वाले डेली वेज कर्मचारियों को बेसिक पे प्लस डीए दिया जाए l कारपोरेशन में काम करने वाले मुलाजिमो के रुलो में संशोधन किया जाए l  स्कूलो में काम करने वाले चौकीदारो के 8 घंटे निश्चित की है जाए l

No comments: