Thursday, 29 November 2018

NT24 News : बादशाह की फिल्म 'दो दूनी पंज' का पोस्टर हुआ रिलीज़.................

पंजाबी फिल्मदो दूनी पंज का पोस्टर हुआ रिलीज़
अमृत मान और ईशा रिखी होंगे मुख्य भूमिका में
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
आजकल  फिल्में सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रही हैं ।  हर फिल्म निर्माता की कोशिश रहती है कि उसकी फिल्म लोगों को थिएटर  के बाहर भी सोचने पर मजबूर कर दे ।  इसके लिए वह फिल्म की घोषणा से ही तैयारियां करने लगते हैं ।  फिल्म के हर पहलू पर ख़ास ध्यान दिया जाता है, पोस्टर के डिज़ाइन से लेकर गाने बनाने तक, हर पक्ष को फिल्म के विषय और भाव के सन्दर्भ में ही बनाया जाता है ।  जैसे कि बादशाह भी अपरा फिल्म्स नामक उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित आने वाली फिल्म दो दूनी पंज के हर विवरण का ख़ास ख्याल रख रहे हैं । दो दूनी पंज का पोस्टर आज रिलीज़ किया गया और यह बहुत ही रोचक ढंग से फिल्म की एक झलक दिखाने में सफल हुआ है । अमृत मान, फिल्म के मुख्य अभिनेता पोस्टर पर भारत की शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।   फिल्म का निर्देशन हैरी भट्टी ने किया है l इसे पंजाब और चंडीगढ़ की अलग अलग जगहों पर शूट किया गया है ।  फिल्म में खूबसूरत अदाकारा ईशा रिखी मुख्य अभिनेत्री के रूप में नज़र आएँगी । इस प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य नाम हैं प्रतिभावान अभिनेता जैसे कि करमजीत अनमोल, राणा रणबीर , सरदार सोही आदि । बादशाह, फिल्म के निर्माता ने कहा, मुझे लगता है कि फिल्में बनाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और आपको इस पूरी प्रक्रिया के हर पहलू को बखूबी निभाना पड़ता है । दर्शक आपकी फिल्म से उसके नाम की घोषणा से ही जुड़ जाने चाहिए । यहां तक कि नाम ही इतना दिलचस्प होना चाहिए की उन्हें और जानने की उत्सुकता हो. और जहाँ तक बात है पोस्टर की, वह ऐसा होना चाहिए कि फिल्म की कहानी को सही ढंग से उजागर होने का मौका मिल सके, एक माहौल बन सके । हमने कोशिश की है कि पोस्टर में भी फिल्म का मूल रंग दिखे पर ' दो दूनी पंज ' की ज़्यादा विशेष बातें भी समझ आएं ।  मुझे उम्मीद है लोग फिल्म देखना पसंद करेंगे । "फिल्म के मुख्य अभिनेता अमृत मान ने कहा , " ' दो दूनी पंज ' मेरी उम्मीदों से परे प्रोजेक्ट है । मैंने हैरी भट्टी के साथ 'आटे दी चिड़ी' में काम किया है और मैं उनकी निर्देशन की नज़र को समझता हूँ । पर बादशाह पाजी के साथ काम करना एक प्रेरणा से कम नहीं है । वो फिल्म बनाने के हर कदम पर, हर प्रोसेस में साथ होते हैं और आपको खुद--खुद बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है । फिल्म के निर्देशक, हैरी भट्टी ने बताया , "मेरा मानना है कि काम ज़्यादा हो हो, उसकी क्वालिटी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए । ' दो दूनी पंज एक ऐसी फिल्म है जो पंजाबी सिनेमा जगत में बदलाव लेकर आएगी ।  हमने पोस्टर के माध्यम से एक बहुत महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठाया है और उम्मीद करते हैं लोग इसका उत्तर जानने के लिए फिल्म देखने ज़रूर आएंगे । फिल्म दो दूनी पंज ” 11 जनवरी 2019 को विश्वभर में रिलीज़ होगी ।

No comments: