Monday 17 December 2018

NT24 News : नेताओं की चुप्पी मौन गुनाह कबूलनामा- अविनाश सिंह शर्मा........

भाजपा कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी  मौन गुनाह कबूलनामा- अविनाश सिंह शर्मा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा भूख हड़ताल के 12 वें दिन ग्राम बहलाना में अनशन पर बैठगये । बहलाना ग्राम वासियों ने शर्मा का स्वागत बढ चढकर किया । शर्मा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनेताओं के इशारों पर चंडीगढ़ के गांवो में लाल डोरे से बाहर न्यू कैपिटल पंजाब पेरी फेरी कंट्रोल एक्ट 1952 के वायलेशन दिखाकर मकान तोड़े जाते थे । भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने लाल डोरे के नाम पर शोषण उत्पीड़न और भय की राजनीति की । नेता लाल डोरा बढ़ाने की बात करते थे । लाल डोरे कोई रबड़ नहीं है । नेता लाल डोरा खत्म करने की बात करते थे । लाल डोरा कोई सांप नहीं जिसे मार डालते । नेताओं ने कभी भी न्यू कैपिटल पेरी फेरी कंट्रोल एक्ट 1952 को खत्म करने की बात नहीं की । कारण उन्हें मालूम था कि यह एक्ट चंडीगढ़ में लागू नहीं है । भाजपा कांग्रेस के नेताओं के इशारों पर मकान तोड़े जाते थे । यही नेता मकान बचाने का ड्रामा कर मसीहा बनते थे । और ग्राम वासी इन्हीं नेताओं को लड्डुओं से तोलते थे । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के संघर्ष के बाद 29 अगस्त 2018 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से मुकदमा नम्बर CWP/7426/2017 में जस्टिस ने अपने फैसले में स्पष्ट लिखा कि चंडीगढ़ यू०टी० के अंदर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 लागू नहीं है । अब भाजपा के राजनेता शोषण उत्पीड़न करने के लिए 13 गांवों को नगर निगम में शामिल करने का फैसला लिया । जब तक चंडीगढ़ प्रशासन पीड़ितों से माफी एवं मुआवजा देने की बात और नगर निगम से वापस पंचायत में करने का फैसला नहीं लेंगे । मेरा भूख हड़ताल चलता रहेगा । भाजपा कांग्रेस के नेता की चुप्पी उनलोगो का मौन गुनाह कबूलनामा हैं । इस मौके पर शर्मा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, नगेन्द्र सिंह, अनिल ठाकुर,गनेश, जगपाल सिंह, वकील, बिट्टू , अमनदीप, दलजीत सिंह एवं अन्य लोग साथ थे ।





No comments: