दिव्य पब्लिक स्कूल ने मनाया
वार्षिक समारोह
विनय कुमार
चंडीगढ़
इस
अवसर पर श्री राकेश कुमार पोपली असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर समारोह के मुख्य अतिथि रहे
।वार्षिक समारोह द्वीप प्रज्वलित करने के बाद गणेश शिवस्तुति से शुरू हुआ।श्री ओ
पी गोयल प्रेसिडेंट दिव्य एजुकेशनल सोसायटी के स्वागत भाषण के बाद प्री नर्सरी के
नन्हे मुन्हे ने वेलकम डांस प्रस्तुत किया । नर्सरी और के जी कक्षा
के विद्यार्थियों ने डांस एवरीवन डांस और फोक डांस से मन मोह लिया । प्राइमरी
कक्षा के विद्यार्थियों ने मैंने कहा फूलों से , ओम
नमः शिवाय ,
रेनबो नृत्य प्रस्तुत किया । लघु नाटिका
मोबाइल एडिक्शन के जरिये बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग के संदेश दिया गया व
अंग्रेजी नाटक ओल्ड एज होम के जरिये बुजुर्गों
को वृद्धाश्रम भेजने की प्रक्रिया को दर्शाया गया । एंजल डांस ने सब का मन मोह
लिया और हील दी वर्ल्ड पर नृत्य ने संसार में शांति बनाए रखने का संदेश दिया ।
पावर्टी दी प्रॉब्लम स्किट कम डांस ने देश में गरीबी की समस्या को उजागर किया । हॉलीवुड
मेडले ,भंगड़ा
और फ्यूजन ने सभी दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी । प्रिंसिपल श्री राजेश कमल
ने वोट ऑफ थैंक्स किया व समापन राष्ट्र गान से हुआ ।
No comments:
Post a Comment