Friday 7 December 2018

NT24 News : छात्र व छात्राओं के लिए फिर खुला पीयू में........


छात्र व छात्राओं के लिए फिर खुला पीयू में रिडिंग रूम
- 200 से ज्यादा छात्रों के बैठने की है रूम में जगह
- दूसरी बार किया गया रिडिंग रूम ओपन
- कमेटी और सिक्योरिटी की रहेगी नजर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीयू में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है । जिसके तहत पीयू के गुरू तेज बहादुर हॉल में स्थित रिडिंग रूम को छात्रों के लिए शुक्रवार को ओपन किया गया । पीयू वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने रिडिंग रूम का उद्धाटन किया। यह रिडिंग रूम तीन मंजील बना है जो लंबे समय से बंद पड़ा था। वीसी प्रो. राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों को किसी भी  प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए । रिडिंग रूम में छात्रों को हर सुविधा मुहैया करवाई जाए । इसके अलावा वीसी ने रिडिंग रूम के निरिक्षण के समय जो कमियां वहां थी उसे बहुत जल्द दूर करने के आदेश दिए । रिडिंग रूम के उद्धाटन के समय डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन (डीयूआई) शंकर झा, डीएसडब्ल्यू (मैन-वुमन), ए.सी जोशी लाइब्रेरी स्टॉफ के सदस्यों के अलावा पीयू चीफ सिक्योरिटी भी उपस्थित थे । 200 से ज्यादा छात्र बैठ कर बढ़ सकते है पढ़ाई: रिडिंग हॉल पहली मंजील से लेकर तीसरी मंजील तक बना हुआ है । इन तीनों हॉल में करीब 200 से ज्यादा छात्र एक समय में बैठ कर पढ़ाई कर सकते है । हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि छात्र इस सुविधा का कितना प्रयोग करते है । पहले भी खुल चुकर रिडिंग रूम: इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू (मैन) प्रो. इनामुअल नाहर ने बताया कि इससे पहले भी एक बार रिडिंग रूम को छात्रों के लिए ओपन किया गया था, मगर उस समय यहां बहुत कम छात्र आए जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था । अब इसे दूसरी बार ओपन किया गया है । उम्मीद है कि इस बार छात्रों की संख्या में इजाफा होगा । लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते है एंट्री: इससे पहले रिडिंग रूम को केवल लड़कियों के लिए ओपन किया गया था, मगर इस बार लड़के और लड़कियां दोनों इस रिडिंग रूम में एक साथ बैठ कर पढ़ाई कर सकते है । इसके अलावा छात्रों को पढ़ाई करने के लिए अपनी बुक्स को साथ लाना होगा । 10 से 6 बजे तक खुलेगा रिडिंग रूम: पीयू प्रशासन द्वारा रिडिंग रूम की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखी गई है । अधिक जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू प्रो. इमानुअल नाहर ने बताया कि यह टाइमिंग 15 जनवरी तक रहेगी । अगर छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ तो समय में बदलाव के बारे में सोचा जाएगा । वाई-फाई की भी मिलेगी छात्रों को सुविधा: रिडिंग रूम के उद्धाटन के बाद वीसी ने कहा कि यहां पर जो फर्नीचर है उसमें ओर बदलाव किया जाए । इसके अलावा छात्रों के लिए वाई-फाई की मुफ्त सुविधा मिलेगी  उसके अलावा लैपटॉप चार्जिंग के प्वाइंट भी यहां दिए हुए है ।


No comments: