शिवसेना बाल
ठाकरे चंडीगढ़ राम मंदिर निर्माण के लिए भगवा रैली
निकालेगी
चंडीगढ़
शिवसेना बाल ठाकरे चंडीगढ़ प्रदेश की बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 के राम मंदिर में हुई जिसमें 6 दिसंबर, जोकि शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, के मौके पर अयोध्या में श्री राम भगवान का मंदिर निर्माण जल्द कराने का संकल्प लिया । सभी वार्ड प्रधान जल्द चंडीगढ़ में एक भगवा रैली कर मंदिर निर्माण के लिए सभी चंडीगढ़ वासियों से सहयोग मांगेंगे और उनको साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाया जाएगा कि वह पहले मंदिर बनाएं । अगर ऐसा नहीं हुआ तो चंडीगढ़ में शिवसेना बाल ठाकरे सड़कों पर उतरेगी और भारतीय जनता पार्टी और इसके साथी संगठनों आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के राम मंदिर को लेकर किये जा रहे ढोंग की पोल खोलेगी । उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी बातों में नहीं आएगी व इनका खेल समझ चुकी है । इस अवसर पर प्रदेश सचिव अखिलेश सक्सेना,वार्ड26से केवल सिंह धालीवाल, मौलीजागरां से विंद्रपांडे, सतपाल, मनोज, विनोद, कदम, मास्टर, श्रीराम वर्मा, मोहित शर्मा, मनिमाजरा से गौरव, राम दरबार से विवेक, डडू माजरा से अर्जुन राणा, धनास से राजकुमार, गाँव फैदां से बच्चू , सेक्टर 25 से राहुल इत्यादि ने बैठक में भाग लिया l
शिवसेना बाल ठाकरे चंडीगढ़ प्रदेश की बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 के राम मंदिर में हुई जिसमें 6 दिसंबर, जोकि शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, के मौके पर अयोध्या में श्री राम भगवान का मंदिर निर्माण जल्द कराने का संकल्प लिया । सभी वार्ड प्रधान जल्द चंडीगढ़ में एक भगवा रैली कर मंदिर निर्माण के लिए सभी चंडीगढ़ वासियों से सहयोग मांगेंगे और उनको साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाया जाएगा कि वह पहले मंदिर बनाएं । अगर ऐसा नहीं हुआ तो चंडीगढ़ में शिवसेना बाल ठाकरे सड़कों पर उतरेगी और भारतीय जनता पार्टी और इसके साथी संगठनों आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के राम मंदिर को लेकर किये जा रहे ढोंग की पोल खोलेगी । उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी बातों में नहीं आएगी व इनका खेल समझ चुकी है । इस अवसर पर प्रदेश सचिव अखिलेश सक्सेना,वार्ड26से केवल सिंह धालीवाल, मौलीजागरां से विंद्रपांडे, सतपाल, मनोज, विनोद, कदम, मास्टर, श्रीराम वर्मा, मोहित शर्मा, मनिमाजरा से गौरव, राम दरबार से विवेक, डडू माजरा से अर्जुन राणा, धनास से राजकुमार, गाँव फैदां से बच्चू , सेक्टर 25 से राहुल इत्यादि ने बैठक में भाग लिया l
No comments:
Post a Comment