Showing posts with label Vinay Kumar. Show all posts
Showing posts with label Vinay Kumar. Show all posts

Thursday, 24 June 2021

NT24 News : उषा रानी एम टी एस वर्कर्स की प्रधान चुनी गई...

 उषा रानी एम टी एस वर्कर्स की प्रधान  चुनी गई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आज एम टी एस क्लास फोर वर्कर्स यूनियन की मीटिंग जीएमएसएच सैक्टर 16मे हुई। मीटिंग में सर्वस्मती से उषा रानी को यूनियन का प्रधान चुन लिया गया। इसके अलावा राजवंत कौर को कन्वीनर, रानी को चेयरमैन, शीना कुमारी को वाइस प्रेसिडेंट, विजय कुमार को जनरल सेक्टेरी, तरा वती को स्लाहकर, कुलदीप को कैशियर, सुरिंदर सिंह को ज्वाइंट कैशियर तथा अशोक कुमार को प्रैस सचिव चुना गया। इस मौके पर  इकता कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान सोनू ने उषा रानी को पूरा सहयोग देने का भरोसा दियाl

Tuesday, 1 June 2021

Nt24 News : कोऑर्डिनेशन कमेटी ने मजदूर विरोधी कनुनो के खिलाफ लडने का लिया संकल्प

 कोऑर्डिनेशन  कमेटी ने मजदूर दिवस पर शहीदों को किया याद

दो मिनिट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

मजदूर विरोधी  कनुनो  के खिलाफ लडने का लिया संकल्प

NT24 News : राज नागपाल ने अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई किए जाने की मांग की

 राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश से अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई किए जाने की मांग की राज नागपाल ने

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंण्डीगढ़

अदालतों का काम महामारी के कारण ठप्प पड़ा है जिससे आम जनता न्याय न मिल पाने के कारण परेशान है। उनके साथ-साथ नैयायिक प्रक्रिया से जुड़े लाखों लोगों की आजीविका भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ये कहना है ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चंण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल का। उन्होंने इस बाबत राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराते हुए उन्हें पत्र लिखकर अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने आम जनता को न्याय मिलने में भारी विलम्ब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि इससे एक तो आम जनता का विश्वास संविधान व सरकार से उठ जाएगा व दूसरा वादी-प्रतिवादी कुंठाग्रस्त हो कर हिंसक‌ व अराजक रास्ते अपनाने पर मजबूर हो सकतें हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। राज नागपाल ने पत्र में आगे नैयायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों की बात उठाते हुए लिखा है कि देश में लाखों वकील व आगे उनके मुंशी आदि अन्य स्टाफ के अलावा नोटरी, स्टांप वेंडर एवं टाइपिस्ट आदि की आजीविका भी बुरी तरह से प्रभावित हो रखी है। साल से भी अधिक समय से ये सभी बिना काम के बैठें हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए ऑनलाइन सुनवाई का प्रावधान किया जाना चाहिए जिससे महामारी के कारण आए आपातकाल के दौर में आम जनता में देश के संविधान व न्यायपालिका पर पर भरोसा कायम हो सके एवं इस प्रक्रिया से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार भी चल निकले।

 

NT24 News : सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए समर्पित की कैब सेवा

 सरताज लांबा ने ईडब्लयूएस के लिए कोरोना संक्रमितों 

को समर्पित की कैब सेवा

Monday, 31 May 2021

NT24 News : इन्वायरॉन्मेंट सॉसायटी ऑफ चंडीगढ़ और इंडिया .........

 इन्वायरॉन्मेंट सॉसायटी ऑफ चंडीगढ़ और इंडिया ने मरे पक्षियों के लिए दिया दो मिनट का शोक और मनाया “विश्व तोता दिवस”

NT24 News : चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा ने मास्क सैनिटाइजर ........

चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा ने मास्क सैनिटाइजर 

लस्सी का लगाया लंगर

Tuesday, 17 July 2018

पवन बंसल को तिवारी ने दी जन्मदिन की बधाई


पवन बंसल को तिवारी ने दी जन्मदिन की बधाई

 एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल आज 70  साल के हो गए । इनके जन्मदिवस पर उनके घर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लग गया व फ़ोन भी लगातार बजने लगा गए । कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी भी अपने समर्थकों सहित उनके आवास पर जाकर उन्हें फूलों का गुल्दास्त्ता भेंट किया व उनका मुहं मीठा कराते हुए उनकी लम्बी आयु की कामना व्यक्त करते हुए नए मुकाम व सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाये दी । इस मौके पर हरीश छाबड़ा, स.सोहन सिंह, अरविन्द सिंह, डॉ. प्रेम कुमार, धर्मवीर सिसोदिया, हरेंद्र प्रसाद, धनोज यादव, पिंटू कुमार, अजीत झा, दीनानाथ यादव, स. दलबीर सिंह व जगमाल आदि भी उनके साथ थे ।  


गाँव दडुआ में निकली नशे के खिलाफ रैली .


नशामुक्ति अभियान को लेकर युवाओं ने निकाली रैली
एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
नशामुक्ति अभियान को लेकर चंडीगढ़ के गांव दड़ुआ में युवाओं ने एक जोरदार रैली का आयोजन किया जिसकी अगुवाई गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने की । सरपंच के अलावा यहां सभी पंचायत सदस्यों के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया थाना व दड़ुआ चौकी के प्रभारी भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि सरपंच हैप्पी ने नशामुक्ति को लेकर पिछले दिनों एलान किया था कि कोई भी व्यक्ति यदि दड़ुआ में नशा बिकने संबंधी सूचना देगा तो उसका नाम गुप्त रखते हुए 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा ।


पंचाग : * दिनांक - 17 जुलाई 2018*, * दिन – मंगलवार *,



दिनांक - 17 जुलाई 2018*, * दिन – मंगलवार *, * विक्रम संवत – 2075 *, * शक संवत -1940 *, * अयन – दक्षिणायन *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – आषाढ़ *, * पक्ष – शुक्ल *, * तिथि - शाम 04:19 तक पंचमी *, * नक्षत्र - सुबह 09:28 से उत्तराफाल्गुनी *, * योग - दोपहर 02:05 तक वरीयान् *, * राहुकाल - शाम 04:02 से 05:40 *, * सूर्योदय - 06:07 *, * सूर्यास्त - 19:22 *, * दिशाशूल - उत्तर दिशा में *, * व्रत पर्व विवरण - हेरा-आषाढ़ी-स्कंद पंचमी, द्वारकाधीश पाटोत्सव, श्री वल्लभाचार्य वैकुंठ-गमन *, * विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) *
* कर्ज से संबंधित समस्या के लिए *
* कई बार पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए लोगों को कर्ज  लेना पड़ता है । गलत दिन या नक्षत्र में लिया गया पैसा आसानी से नहीं चुकता। ऐसी स्थिति में कर्ज पर ब्याज बढ़ता रहता है । कई बार स्थिति काफी परेशानी वाली हो जाती है ।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी स्थिति में हर बुधवार को ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करने से आपकी इस समस्या का निदान हो सकता है । *
* भगवान गणेशजी का ध्यान करे *
* ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम् । *,* ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम् ।। *
* ।। मूल-पाठ ।। *
* सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 1 *, * त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित: । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 2 *, * हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित: । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 3 *, * महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित: । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 4 *, * तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित: । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 5 *, * भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 6 *, * शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक: । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 7 *, * पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित: । *, * सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ।। 8 *,* इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं, *, * एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित: । *, * दारिद्र्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत् ।। *
* कैसे करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ *
*- हर बुधवार सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश की पूजा करें । *, * - भगवान श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं । *, * - इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का मन ही मन पाठ करें । *, * - इस तरह ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करने से आपकी कर्ज से संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं । *,

Monday, 9 July 2018

पंचाग : * दिनांक - 10 जुलाई 2018*, * दिन - मंगलवार*,




 * दिनांक - 10 जुलाई 2018*,  * दिन - मंगलवार*,  * विक्रम संवत - 2075*,* शक संवत -1940*, * अयन - दक्षिणायन*, * ऋतु - वर्षा*, * मास - आषाढ़*,  * पक्ष - कृष्ण*, *तिथि - शाम 06:45 तक द्वादशी*  *नक्षत्र - 11/07 रात्रि 03:16 तक रोहिणी*  *योग - रात्रि 08:26 तक गण्ड*  *राहुकाल - शाम 04:02 से 05:41*   *सूर्योदय - 06:04*,  * सूर्यास्त - 19:23*  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*  *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत*
* विशेष *
द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*, *स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं। *     
* जानिये दीपक जलाने की सही विधि, पाइये शुभ लाभ *
*दीपक की बत्ती या लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयुवृद्धि, पश्चिम की ओर दुःखवृद्धि, दक्षिण की ओर हानि और उत्तर की ओर रखने से धन-लाभ होता है | लौ दीपक के मध्य में रखना शुभ फलदायी है |*, * इसी प्रकार दीपक के चारों ओर लौ प्रज्वलित करना भी शुभ है किंतु यदि लौ की संख्या सम ( 2,4,6 ....) हो तो ऊर्जा-वहन की क्रिया रुक जाती है | लौ की संख्या विषम (१,,५ ....) रखना लाभदायक है |*

* कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि  *
 *11 जुलाई 2018 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।*, *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*,  *1).ॐ शिवाय नम:*,  *2).ॐ सर्वात्मने नम:* , *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*, *4).ॐ हराय नम:*, *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*, *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*,  *7).ॐ सद्योजाताय नम:*,  *8).ॐ वामदेवाय नम:* , *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* ,  *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*,  *11).ॐ ईशानाय नम:*, *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*,  *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*,  *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*,  *15).ॐ प्रधानाय नम:* ,  *16).ॐ व्योमात्मने नम:* ,  *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*,  *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु*, *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*, *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी । *, *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना | बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है । *.

            

पंचांग : * दिनांक - 09 जुलाई 2018 *, * दिन – सोमवार *



 * दिनांक - 09 जुलाई 2018 *,  * दिन – सोमवार *,  * विक्रम संवत – 2075 *,  * शक संवत -1940 *, * अयन – दक्षिणायन *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – आषाढ़ *, * पक्ष – कृष्ण *, * तिथि - रात्रि 09:27 तक एकादशी *, * नक्षत्र - सुबह 06:52 से कृत्तिका *, * योग - रात्रि 11:44 तक शूल *, * राहुकाल - सुबह 07:46 से 09:25 *, * सूर्योदय - 06:04 *,  *सूर्यास्त -19:23 * , * दिशाशूल - पूर्व दिशा में * ,* व्रत पर्व विवरण - योगिनी एकादशी *, * विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l
राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।। *
* आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*, * एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। *, * एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है। *, * जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं। *, *योगिनी एकादशी * , * 08 जुलाई 2018 रविवार को रात्रि 11:31 से 09 जुलाई 2018 सोमवार को रात्रि 09:27 तक एकादशी है । *,  * विशेष 09 जुलाई 2018 सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें। *, * योगिनी एकादशी का व्रत महापापों को शांत करके महान पुण्य देने वाला है ।इसके व्रत से 88,000  ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल मिलता है। *
* भौमप्रदोष *
* 10 जुलाई 2018 मंगलवार को भौमप्रदोष है | *
* जिसके सिर पे कर्जा हो वे भौमप्रदोष के दिन नमक मिर्च बिना का भोजन करें और जप - तप अच्छी तरह से करें तो उन पर जल्दी दैवी शक्ति का वरदान मिलता है ...और कर्जे से मुक्त हो जाते हैं| उस दिन शाम के समय जप आदि विशेष रूप से करने से आदमी कर्जे के  भार से जल्दी छूट जाता है | *

Thursday, 31 May 2018

जब कोई नहीं पहचान सका करमजीत अनमोल को 'कैरी ऑन जट्टा 2' के सेट पर


जब कोई नहीं पहचान सका करमजीत अनमोल को 'कैरी ऑन जट्टा 2' के सेट पर
यह फिल्म है वाइट हिल प्रोडक्शंस और एंड अडवायज़र्स का सांझा प्रोजेक्ट
चंडीगढ़
29 मई 2018.
    कैरी ऑन जट्टा 2’ पॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म है। 2012 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म जिसने पंजाबी हास्य सिनेमा में एक क्रांति ला दी थी, उसकी यह दूसरी क़िस्त बनने में छः साल का लम्बा समय लग गया। कैरी ऑन जट्टा ने गिप्पी ग्रेवाल को एक विश्वसनीय हीरो के रूप में स्थापित कर दिया था और फन्नी-फोर बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल और गुरप्रीत घुग्गी को घर-घर पहचाने जाने वाला नाम बना दिया था। यह सभी एक्टर एक बार फिर वापिस रहे हैं सोनम बाजवा, ज्योति सेठी और उपासना सिंह के साथ हंसी ठहाकों का त्यौहार लेकर । फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों की उत्सुकता और उत्साह को बढ़ा चुका है। गिप्पी ग्रेवाल जो कि इस बार भी पहली फिल्म से जस्स नामक चरित्र ही निभा रहे हैं, उनके किरदार को बड़े परदे पर देखने के लिए लोगों में ख़ासा उत्साह है। पर क्या आपने ट्रेलर में करमजीत अनमोल को पहचाना? हमें यकीन है कि नहीं...  करमजीत अनमोल का फिल्म में लुक बिलकुल अंतिम घड़ी में निश्चित हुआ था और सारी ही कास्ट और फिल्म का क्रू उनके इस परिवर्तन पर बेहद हैरान हुए। फिल्म के डाइरेक्टर समीप कंग ने बताया, "करमजीत का फिल्म में लुक बहुत ही बड़ा निश्चय था और वो बिलकुल लास्ट मिनट पर ही तय हुआ। यह दरअसल मेरा ही निश्चय था उनके किरदार को थोड़ा और उभारने के लिए। पहले दिन जब वो तैयार हो कर सेट पर आये तो उन्हें कोई भी नहीं पहचान सका। यहाँ तक कि गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर साहब या गुरप्रीत घुग्गी जी भी नहीं जान सके कि यह करमजीत ही हैं, बस कुछ अलग अंदाज़ में। हम दोनों को बहुत मज़ा आया सबको तंग करने में। मुझे यकीन है कि लोग उनके इस अवतार को पसंद करेंगे। वो बहुत ही प्यारे दिख रहे हैं।"
     करमजीत अनमोल ने भी अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया, "समीप कंग ने मुझसे कहा कि हमें कैरी ऑन जट्टा में मेरे लुक के साथ कुछ प्रयोग करना पड़ेगा और मैंने कहा क्यों नहीं? जब पहले दिन मैं तैयार हो कर अपने नए किरदार में सेट पर पहुंचा कोई मुझे नहीं पहचान सका। मेरा मतलब है गिप्पी, बिन्नू, गुरप्रीत जी और भल्ला साहब भी नहीं। उन्हें लगा कि मैं कास्ट में नया आया हूँ। सब मुझसे बात भी वैसे ही कर रहे थे, बहुत फॉर्मल हो कर। पर जब मैंने उन्हें अपनी असलियत बताई सब बहुत हँसे। पूरी शूटिंग में फिल्म का सेट एक बड़ी सी पार्टी जैसा था। हम सब एक दूसरे के साथ मज़ाक करते रहते थे, टांग खिंचाई करते थे और जब कैमरा रोल होता था तो हम वैसे ही मस्ती मज़ाक वहां करते थे। 'कैरी ऑन जट्टा ' एक ऐसा फिल्म सेट था जिस पर मैंने सबसे ज़्यादा मस्ती की है।"  करमजीत अनमोल की यह लुक बड़े परदे पर 1 जून को दिखाई देगी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 2 के रिलीज़ के साथ।