महिला रहेगी सुरक्षित " प्लीज हेल्प "
ऐप डाउनलोड करने पर
विनय
कुमार
चंडीगढ़
पंजाब व चंडीगढ़ की हर महिला रहेगी सुरक्षित , मोबाइल
फोन के " प्लीज हेल्प " ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने तीस रिश्तेदारों व
पड़ोसियों को संकट के समय एक पैनिक बटन दबाने पर संकट का मैसेज जी पी
एस लोकेशन के साथ अपने आप चला जायेगा । मनीषा गुलाटी चैयरपर्सन पंजाब स्टेट वीमेन
कमीशन द्वारा करॉफेड ( चंडीगढ़ रेसिडेंट एसोसिएशन'स
वेल्वेफयर फेडरेशन) के सहयोग से चंडीगढ़ के परमदीप सिंह एन आर आई (
न्यूजीलैंड ) द्वारा लांच हुआ , चंडीगढ़ प्रेस क्लब
में । यह एप्प एंड्रॉइड व आई ओ एस पर निःशुल्क उपलब्ध है । इस एप्प में
पैनिक बटन दबाते ही , एविडेन्स के लिए ऑडियो रेकॉर्डिंग शुरू
हो जाती है व हेल्प का मैसेज आपके द्वारा चुने हुए तीस कॉन्टैक्ट पर आपकी जी पी एस
लोकेशन पर अपने आप चला जाता है । ऐप के सृजनकर्ता
परमदीप सिंह ने कहा वैसे तो मैं न्यूजीलैंड में बसा हूँ लेकिन मेरी जड़ें चंडीगढ़
में चंडीगढ़ व् पंजाब में हैं ,मैं अपने देश को कैसे भूल
सकता हूँ, न्यूजीलैंड में सफल लांचिंग के बाद भारत में अपनों
को भी सुरक्षित देखना चाहता हूँ इस मौके पर करॉफेड के प्रेसिडेंट हितेश पूरी
ने कहा कि चंडीगढ़ व पंजाब की रेजिडेंट वेल्वेफयर एसोसिएशन के लिए ऐसी सुविधाएं
सरकार की तरफ से भी आनी चाहिए , क्योंकि हमारे अधिकतर साथी
सीनियर सिटीजन हैं व अकेले रहते है और उनके लिए प्लीज हेल्प मोबाइल एप्प बहुत ही
लाभदायक साबित होगी । मनीषा गुलाटी ने कहा कि ऐसे और भी एप्प हैं लेकिन इसका
स्क्रीन पर सबसे ऊपर रहना , ऑडियो रेकॉर्डिंग, व तीस लोगों को जी पी एस के साथ मेसेज डलना ही इसे सर्वोपरि बनाता है ।
No comments:
Post a Comment