Thursday 28 February 2019

NT24 News : भारतीय फ़ौज की सर्जिकल स्ट्राइक 2 को समर्पित एक गीत “ एक भारत ”.............

भारतीय फ़ौज की सर्जिकल स्ट्राइक 2 को समर्पित एक गीत
“ एक भारत ”
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
चंडीगढ़ फरवरी का दिन था जब पूरा भारत प्यार का दिन मना रहा था । अचानक सारी ख़ुशी गायब हो गई जब आतंकवादियों ने फुलवामा पर हमला किया और 40 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गए । इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना के बहादुर सैनिकों ने 26 फरवरी 2019 को एक वायु स्ट्राइक की । टी ओ बी(टैलेंट ऑन बोर्ड) ने एक गीत ञ्चएक भारत- सर्जिकल स्ट्राइक-2 बहादुर सैनिकों को समर्पित किया ।  इस गीत को जे एस एल सिंह और बलजिंदर सिंह महंत ने गाया है । बलजिंदर सिंह महंत ने  इस गीत को लिखा और संकल्पित किया है । इस गीत का संगीत और कम्पोजि़शन दी है जे एस एल सिंह ने । इस गीत के बारे में अपने विचार पेश करते हुए बलजिंदर सिंह महंत ने कहा, "मैं एकता में बहुत ज्यादा विश्वास रखता हूँ कि अगर हम सब एक साथ हैं तो हम किसी भी चीज़ से लड़ सकते हैं । यहां मैं हमारे गाने की कुछ लाइन कहना चाहता हूँ, "मिलकर चमकेंगे तो दुश्मन हमको देख ना पाएगा" इस गाने से पहले भी मैंने कई देश भक्ति के गीत किये हैं जैसे लव इंडिया,आज़ादी, वनड्रीमवननेशन, सलाम हक़ से(पहली सर्जिकल स्ट्राइक के मौके पर)"। "यह सर्जिकल स्ट्राइक पूरे भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है । इस मनोरंजन जगत का हिस्सा होने के नाते हम इस मौके को उन फौजियों को सलाम करते हैं जो हमेशा हमारे लिए हैं । भले ही यह गीत हमने मुंबई हमले के दौरान बनाया था पर यह गीत आज भी बिलकुल उचित है जैसे आज भी हम वैसे ही उन सब के खिलाफ एक साथ खड़े हैं जो हमारे देश पर बुरी नजऱ रखते हैं । यह गीत किसी के भी खिलाफ नहीं है ना ही इसमें किसी की निंदा की गयी है । हम इस गीत के साथ सिर्फ उन शहीदों को श्रदांजलि भेंट करना चाहता हूँ," उन्होनें आगे कहा । गायक और संगीत डायरेक्टर जे एस एल सिंह ने कहा, "इस गीत के बोल बहुत ही जबरदस्त और दिल को छू लेने वाले हैं । इस तरह के प्रोजेक्ट जिनका कुछ मतलब हो या कोई सन्देश हो, बहुत ही संतुष्टि देता है । मैं बहुत ही खुश हूँ कि मुझे इस गीत का हिस्सा बनने का मौका मिला । मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि लोग इस गीत को सुने और अपना साथ दें ।" यह गीत टी ओ बी गैंग के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है ।    

No comments: