तरसेम जस्सड़ का पहला डुएट गीत निमरत खैरा के साथ "जट्टां दे मुंडे" हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी सिनेमा हमेशा से ही ट्रेंड सेट करता रहा है। एक नया ट्रेंड जो हाल ही में इंडस्ट्री में चल रहा है वो है किसी भी फिल्म का प्रमोशनल ट्रैक रिलीज़ करना। नया गीत जो इस लिस्ट में शामिल हुआ है वो है इस साल की सब से ज्यादा इंतज़ार की जा रही फिल्म "रब्ब दा रेडियो का गीत "जट्टां दे मुंडे"। इस डुएट गीत को गाया है तरसेम जस्सड़ और निमरत खैरा ने। इस गीत के बोल लिखे हैं तरसेम जस्सड़ और नरिंदर बाठ ने। इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है एवेक्स ढिल्लों ने। देसी क्रू ने इस गीत को संगीतबंद किया है वेहली जनता रिकार्ड्स के लेबल से। गायक-अदाकार तरसेम जस्सड़ ने कहा, यह पहली बार है कि मैंने एक डुएट गीत किया है। निमरत खैरा एक बाकमाल गायक हैं उनके साथ मिलकर काम करने का अनुभव बहुत ही जबरदस्त रहा। "रब्ब दा रेडियो 2" हमारी पूरी टीम के सब से अभिलाषी प्रोजेक्टों में से एक है। फिल्म का सारा संगीत कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है पर यह गाना खासकर नाचने और मस्ती वाला है। "निमरत खैरा ने कहा, "रब्ब दा रेडियो एक क्लासिक फिल्म है और यह मेरी सब से पसंदीदा पंजाबी फिल्मों में से एक है। जैसे कि अब इसका सीक्वल बिलकुल रिलीज़ होने के लिए त्यार है। मैं अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझती हूँ कि मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैं उम्मीद करती हूँ कि दर्शक इस गीत और फिल्म को बहुत पसंद करेंगे। " रब्ब दा रेडियो 2" का प्रोमोशनल गीत रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों की उत्सुकता के लिए इससे ज्यादा और क्या हो सकता है यह तरसेम जस्सड़ का पहला डुएट गीत है! गीत का संगीत और वीडियो को उस समय के मुताबिक रखा गया है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस ट्रैक को बहुत पसंद करेंगे और फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा,फिल्म के प्रोडूसर मनप्रीत जोहल और आशु मुनीश साहनी ने कहा। फिल्म में तरसेम जस्सड़ और सिम्मी चाहल की लीड जोड़ी के साथ "रब्ब दा रेडियो 2" में बी एन शर्मा, अवतार गिल, निरमल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी संघा, गुरप्रीत भंगू, शिविंदर माहल, सुनीता धीर, तान्या और बलजिंदर कौर महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। यह फिल्म मनप्रीत जोहल ने वेहली जनता फिल्म्स लेबल के तहत आशु मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है। इस फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है। जस्स ग्रेवाल ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल के अंतर्गत रिलीज़ होगा। "जट्टां दे मुंडे" गीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।
No comments:
Post a Comment