Friday, 1 February 2019

NT24 News : विश्व शिक्षा मेले आयोजित किये जायेंगे....................


विश्व शिक्षा मेले आयोजित किये जायेंगे
विशेषज्ञ : 'कनाडा की रिकास्ट स्टडी डायरेक्ट स्कीम से छात्रों की गुणवत्ताएप्रूवल रेट में सुधार हुआ है और एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग तेज हुई है
कनाडा में शिक्षा - छात्रों के लिए अब 'बायोमेट्रिक्स ' आवश्यक है
फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में पढ़ाई करने वालों के लिए अनेक लाभ
कनाडा सरकार ने अगले तीन वर्षों में स्थायी निवास के लिए दस लाख छात्रों का लक्ष्य रखा है
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कुछ सर्वश्रेष्ठ विदेशी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ और आसपास के कुछ अन्य स्थानों पर विश्व शिक्षा मेले आयोजित होने जा रहे हैं। इनमें सरकारी मान्यता प्राप्त कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों कोएक मंच पर प्रस्तुत किया जायेगा। एडमीशन डायरेक्टरसीईओ और कनाडायूरोप- विशेष रूप से फ्रांंसब्रिटेनआयरलैंडन्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के 50 से अधिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। चार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज के विशेषज्ञों ने मीडिया के साथ यह जानकारी साझा की। यह संस्था छात्रों को कनाडा एवं अन्य कई देशों में पढ़ाई के लिए सही कोर्सइंस्टीट्यूट और कंसल्टेंसी प्रदान करती है । 'चंडीगढ़ में वल्र्ड एजूकेशन फेयर का आयोजन 3 फरवरी (रविवार) को होटल ताजसेक्टर 17 में किया जाएगा। इससे पहलेऐसे ही मेलों का आयोजनफरवरी को अमृतसर के होटल हॉलिडे इन और 2 फरवरी को लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा में किया जायेगा। एनसीआर दिल्ली के छात्रों को भी खुश होने मौका हैक्योंकि 4 फरवरी को नई दिल्ली के होटल शैनग्रिल ला एरोस में विश्व शिक्षा मेले का आयोजन किया जाएगा, '  मनीष पैतका ने कहाजो चार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज के सीईओ हैं और न्यूजीलैंड सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त एक इमिग्रेशन सलाहकार हैं । 'कनाडा के लिए स्टडी डायरेक्ट (एसडीएस) में कुछ नीतिगत बदलाव हुए हैं। इसके कारण हम मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए गुंजाइश में सुधार देख रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली (आईईएलटीएस) की सीमा 5.5 से बढ़ाकर 6 बैंड की गयी हैजिसके कारण स्टूडेंट क्वालिटी इन्टेक में सुधार हुआ है और यहां तक कि एप्लीकेशन एप्रूवल दरों में भी सुधार हुआ है। इतना ही नहींनई व्यवस्था के तहतप्रोसेसिंग के समय को परिभाषित किया गया हैजिससे कनाडा के लिए स्टूडेंट वीजा की पूरी प्रणाली तेज हो गयी है,' राहुल पैतकामैनेजिंग डायरेक्टरचार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने कहाजो कनाडा स्टडी वीजा एक्सपर्ट हैं और कनाडा कोर्स ग्रेजुएट भी हैं । 'उल्लेखनीय है कि कनाडाई सरकार ने अगले तीन वर्षों में परमानेंट रेजीडेंसी के लिए छात्रों सहित 10 लाख इमिगे्रंट्स का लक्ष्य निर्धारित किया हैजो निश्चित रूप से कनाडा में ऐसे छात्रों के लिए फायदेमंद होने जा रहा हैजो जॉब एक्सपीरिएंस के साथ अपने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं और स्थायी निवास के लिए पात्र हो जाते हैं, '  राहुल ने बताया । 'ऑनलाइन प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। कनाडा सरकार ने सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक्स भी लागू कर दिया है, '  मनीष पैतका ने कहा । यह भी जानकारी दी गयी कि न्यूजीलैंड अचानक से विदेश में पढ़ाई का एक आकर्षक अड्डा बन गया है। कारण यह है कि पोस्ट स्टडी वर्क राइट्स की नयी पॉलिसी लागू हो गयी है। अब कोर्स के आधार पर 1-3 वर्ष के बाद स्टडी वर्क के अधिकार प्राप्त किये जा सकते हैं। इतना ही नहींकीवी सरकार ऑकलैंड के अलावा अन्य क्षेत्रों को तेजी से बढ़ावा दे रही है। यदि ऑकलैंड क्षेत्र के बाहर कोई अध्ययन करता हैतो उसे 18 माह या अधिक समय तक पीजी डिग्री हासिल करने के लिए 30 अंक अतिरिक्त मिलेंगे। उम्मीदवारों के लिए ये स्थायी निवास के उज्ज्वल अवसर हैं। इसके अलावामास्टर स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए जाने वाले विवाहित छात्र अपने परिवारों को साथ ले जा सकते हैं और अपने बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । यूरोप में भी अच्छे अवसर हैं l जर्मनी ने देश में शिक्षा प्राप्त करना आर्थिक रूप से काफी आसान बना दिया है। उम्मीदवारों को एक वर्ष का जर्मन भाषा पाठ्यक्रम पूरा करना होगा और उच्च शिक्षा शुल्क नहीं देना होगा। फ्रांस में अध्ययन के लिए किसी पुराने फंड की आवश्यकता नहीं होती है और फ्रांस के किसी भी कॉलेज में दो साल की मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद छात्र वर्क परमिट पा सकते हैं । इस बीचविश्व शिक्षा मेलों में नि: शुल्क प्रवेश और वीज़ा वर्कशॉप आयोजित की जाएंगीजिनके माध्यम से उम्मीदवार मईजुलाईसितंबरनवंबर-2019 और जनवरी 2020 के लिए आवेदन कर सकेंगे। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा (यूजीपीजी)बैचलर डिग्रीएमबीए और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों के लिए प्रवेश उपलब्ध होंगे। स्पॉट एडमीशन और यहां तक कि स्कॉलरशिप फाइनल होने पर फ्री स्टूडेंट वीजा काउंसलिंग और गाइडेंस भी मिलेगी। अब विश्व शिक्षा मेला 2019 के साथ अपनी इंटरनेशनल एजूकेशन के सपने को साकार करने का समय आ गया है ।एक विशेष सीमित अवधि के रूप मेंइच्छुक उम्मीदवारों को मुफ्त आईईएलटीएसपरामर्शप्रवेश और वीजा सेवाएं प्रदान की जाएंगी । हम चार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन में छात्रों को वन स्टॉप सर्विस प्रदान करने के लिए मोहालीलुधियानामोगाबठिंडा और नई दिल्ली में आईईएलटीएस सेंटर स्थापित कर चुके हैं, '  राहुल पैतका ने कहा ।



No comments: