Friday 1 February 2019

NT24 News : बॉलीवुड कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस करेंगे शहर में डांस वर्कशॉप का आयोजन..........


बॉलीवुड कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस करेंगे शहर में डांस वर्कशॉप  का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राइसिटी एंड रीजन में पहली बार डांस का एक बड़ा धमाका - 'डांस विद मेल्विन लुइस '  नामक एक डांस वर्कशॉप का आयोजन शहर में होने जा रहा है। वर्कशॉप का संचालन कोरियोग्राफी के क्षेत्र में भारत के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक - मेल्विन लुइस द्वारा किया जायेगा, जो बॉलीवुड और नेशनल कोरियोग्राफी में अपनी अनूठी नृत्य शैली के लिए मशहूर हैं। युवा और डायनेमिक आयोजकों द्वारा करवाई जा रही इस डांस ईवेंट का विवरण साझा करने के लिए एक प्रेस मीटिंग आयोजित की गयी। प्रेस मीट के दौरान, आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो का अनावरण भी किया गया, जिसके तहत मेल्विन लुइस चंडीगढ़ आ रहे हैं । 'डांस विद मेल्विन लुइस '  उत्तर भारत की सबसे बड़ी डांस वर्कशॉप होगी, जिसका आयोजन 9 10 फरवरी, 2019 को शाम 4.30 से 7.30 बजे के बीच, जिम्नेजियम हॉल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में किया जायेगा। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और ट्राइसिटी के करीब 1,000 कैंडीडेट लेम्बोर्गिनी और आंख मारे जैसे लोकप्रिय नंबर्स पर मेल्विन के स्टेप्स पर सीखेंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है। रजिस्ट्रेशन के लिए हमारे फेसबुक पेज - आर्ट ऑफ डांस डॉट सीएचडी पर जाया जा सकता हैदीपेश सेखरी ने बताया, जो आर्ट ऑफ़ डांस स्टूडियो के डायरेक्टर एवं सह-संस्थापक हैं। उल्लेखनीय है कि दीपेश एक सिटी-बेस्ड कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने एमटीवी के साथ एक रियेलिटी शो किया है और इंटरनेशनल टीवी पर भी टॉप 3 प्रतियोगियों में शामिल थे । 'मैं आयोजन स्थल को अंतिम रूप देने में हमारी मदद करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के वाइस प्रेसीडेंट दलेर सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं, '  दीपेश ने कहा । यहां यह बताना उचित होगा कि इस कार्यक्रम का आयोजन, आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो द्वारा अमित मेथो, डायरेक्टर, एमए डांस अकेडमी तथा गुरविंदर सिंह, डायरेक्टर, पहरावा क्रिएशंस के सहयोग से किया जा रहा है। डांस वर्कशॉप को एमएस इंग्लिश एकेडमी का सपोर्ट मिला है, जो इसका टाइटल स्पॉन्सर है। श्री हरप्रताप सिंह, सीईओ व संस्थापक, एम एस इंग्लिश अकेडमी ने भी प्रेस मीट में भाग लिया। नवकार ज्वेलर्स के मालिक विवेक जैन और जेसी एंड एल के मालिक योगेश जैन ने भी आयोजन में भागीदारी की है । 'गुरविंदर सिंह, जो आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो के को-फाउंडर हैं और एक अनुभवी पुरस्कार विजेता फैशन कोरियोग्राफर हैं, ने कहा, 'डांस वर्कशॉप को एचएस इन्फोटेक सॉल्यूशन का भी सपोर्ट मिला है। ई-फिट स्टूडियो, ट्रेस लाउंज, ऑक्सी जिम, होटल माउंटव्यू, शूलिनी यूनिवर्सिटी (सोलन), नीरज फोटोग्राफी, मालकिया एंटरटेनमेंट्स भी इस आयोजन से जुड़े हैं ।' उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का मार्केटिंग पार्टनर बप्पा प्रोडक्शंस एंड फिल्म्स है, जो फिल्मों, धारावाहिकों, विज्ञापनों, वीडियो गीतों आदि के क्षेत्र में सक्रिय है ।' मेल्विन लुइस मुंबई के एक जुनूनी डांसर हैं, जिन्होंने अपनी अलग तरह की नृत्य शैलियों की शुरुआत की और वे देश के युवा आकांक्षी डांसर्स के बीच सबसे अधिक  लोकप्रिय डांसर्स में से एक हैं। उनकी यूट्यूब हिस्ट्री मेल्विन्स एकेडमी के वीडियोज से भरी हुई है। डांस के शौकीन लोग मास्टर कोरियोग्राफर से डांस सीख सकते हैं और अपनी स्किल्स को चमका सकते हैं, '  अमित मेथो ने कहा । मेल्विन लुइस ने कहा, 'हम सभी को हर दिन अपने कौशल को चमकाने की जरूरत है। हमें कल से बेहतर होने की जरूरत है। मैं बेसब्री से चंडीगढ़ आने और ट्राइसिटी और रीजन के प्रतिभाशाली डांसर्स को अपनी कला सिखाने के लिए उत्सुक हूं ।'



No comments: