Friday, 1 February 2019

NT24 News : देव समाज कॉलेज में पीयू इंटर-ज़ोनल स्किल-इन-टीचिंग प्रतियोगिता आयोजित........

देव समाज कॉलेज में पीयू इंटर-ज़ोनल स्किल-इन-टीचिंग प्रतियोगिता आयोजित
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ ने पी.यू. इंटर-ज़ोनल स्किल-इन-टीचिंग और ऑन द स्पॉट प्रीपेरेशन ऑफ़ टीचिंग एड्स प्रतियोगिता 2019 आयोजित की गयी, जिसमें चंडीगढ़ व पंजाब के 60 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के लगभग 120 प्रतिभागियों ने 3 विषयों- सामाजिक अध्ययन, गृह विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में भाग लिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन- फैकल्टी ऑफ एजूकेशन डॉ. सुरिंदर सिंह संघा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, श्री मुक्तसर साहिब के प्रिंसिपल डॉ. तरलोक बंधु और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जतिंदर ग्रोवर सम्मानित अतिथि थे । देव समाज के सचिव एवं देव समाज कॉलेज के अध्यक्ष, श्री निर्मल सिंह जी ढिल्लों भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कॉलेज की पिं्रसिपल डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आयोजकों की सराहना की। शिक्षण-कौशल की श्रेणी में, निम्नलिखित छात्रों ने विभिन्न विषयों में पोजीशन हासिल की ।  परिणाम इस प्रकार हैं: डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अबोहर की कोमलप्रीत ने गृह विज्ञान शिक्षण कला में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की दीपिका ने द्वित्तीय और देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की नवेदिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। फिजिकल एजूके शन शिक्षण कला में, देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36बी, चंडीगढ़ की नेहा जसवाल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अबोहर की रवनीत कौर दूसरे स्थान पर और संत बाबा हरि सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, माहिलपुर के विजय कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल स्टडीज (इतिहास / समाजशास्त्र) की शिक्षण कला में, बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की अंजू ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया। ए.एस. कॉलेज ऑफ एजूकेशन, खन्ना की नेहा गुप्ता ने दूसरा और गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दसूया की गगनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल स्टडीज (पॉलिटिकल साइंस / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) शिक्षण कला में बाबा मंगल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन, बुघीपुरा, मोगा के गगनदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दौधर, मोगा की अमनदीप कौर ने दूसरा स्थान और चंडीगढ़ के सेक्टर 20-डी स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजूकेशन की अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोशल स्टडीज (भूगोल व मनोविज्ञान, धार्मिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, शिक्षा) शिक्षण कला में देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की अनीशा वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की हीना नारंग ने दूसरा और बीसीएम  कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की हरनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया । शिक्षण सहायता की मौके पर ही तैयारी की श्रेणी में, निम्नलिखित छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्थान प्राप्त किया । होम साइंस टीचिंग में, देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की नितिमा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की प्रिंका रानी दूसरे और बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन की आरती तीसरे स्थान पर रहीं। फिजिकल एजूकेशन शिक्षण कला में, बाबा हरि सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, माहिलपुर की नेहा रानी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दौधर के जसवंत सिंह दूसरे और देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की वंदना ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल स्टडीज (इतिहास / समाजशास्त्र) शिक्षण कला में, बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दौधर के सुखदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन की मनजिंदर कौर, गिद्दड़बाहा दूसरे और संत सहारा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, मुक्तसर की हरदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं। सोशल स्टडीज (पॉलिटिकल साइंस / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) टीचिंग में, जीएचजी हरप्रकाश कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सिधवां खुर्द, लुधियाना की राजबीर कौर, ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अबोहर के गुरमीत सिंह, और तेग बहादुर खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दसूया की मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोशल स्टडीज (भूगोल व मनोविज्ञान, धार्मिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, शिक्षा) की टीचिंग में, डी.डी. जैन कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की परमजीत कौर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद ज्योति बी.एड. कॉलेज, ग्राम रामपुरा, फाजिल्का के प्रेम कुमार दूसरे और बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की काजल भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहीं ।


No comments: