Saturday, 23 February 2019

NT24 News : पंचकूला में नए खुले डायग्नोस्टिक एवं हेल्थ केयर सेंटर का हुआ भूमि पूजन और राखी गयी आधारशिला......

पंचकूला में नए खुले डायग्नोस्टिक एवं हेल्थ केयर सेंटर का हुआ भूमि पूजन और राखी गयी आधारशिला
एनटी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 20 पंचकूला में डायग्नोस्टिक सेंटर एवं हेल्थ केयर सेंटर का भूमि पूजन और आधारशिला रखी गई जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान विपुल गोयल वाणिज्य एवं पर्यावरण केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार गेस्ट ऑफ ऑनर श्री ज्ञान चंद गुप्ता विधायक पंचकूला एवं राज्य मंत्री हरियाणा सरकार ने विधिवत आधारशिला का उद्घाटन किया।  ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि यह डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर 20 पंचकूला के प्लॉट नंबर 1 में बनाया जा रहा है जोकि अगले 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।  यहां पर ह्यूमन बॉडी से जुड़े सभी टेस्ट नो प्रॉफिट नो लॉस पर किए जाएंगे तथा इस सेंटर में टेस्ट के लिए अत्याधुनिक मशीन ने लगाई जाएंगी और  यहां पर  सीटी स्कैन,  एमआरआई  और अन्य बीमारियों  के टेस्ट करने की  लेटेस्ट मशीने भी लगाई जाएंगी।  इसके साथ साथ क्वालिफाइड डॉक्टरों की टीम का गठन किया जाएगा। इस वक्त ट्रस्ट पिछले 4 साल से सेक्टर 5 पंचकूला में डायग्नोस्टिक सेंटर चला रहा है जिसमें अब तक हर साल हजारों मरीजों ने इसका लाभ उठाया है । अब ट्रस्ट के पास जगह कम होने के कारण सरकार से 3000 गज का प्लाट आलोट हुआ है जो कि सरकारी रेट मिला है।  इस सेंटर  के खुलने से करीब 10 किलोमीटर के एरिया के लोगों को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा क्योंकि यहां पर चैरिटेबल रेट रखे गए हैं जोकि मार्केट से करीब 1 थर्ड रेट पर लैब टेस्ट होंगे। आज इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान बालकृष्ण बंसल,  जनरल सेक्टरी जगमोहन गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, गुरु माते राम गोयल, अमित जिंदल, पैटर्न सज्जन जिंदल, राकेश अग्रवाल,  शिव अग्रवाल, परम श्रधेय कीर्ति किशोरी, महा प्रबंधक नेटवर्क 2 एसबीआई  मृगेंद्र लाल दास,  चमन लाल जीएम एसबीआई, प्रदीप गुप्ता एएसएम, राजेन्द्र कुमार गर्ग उप महाप्रबंधक सतर्कता, राकेश गर्ग एसबीआई, आनंद सिंगला, चंद्र गर्ग, प्रदीप बंसल, डॉक्टर दीपक जिंदल, लाजपत राय बंसल, नरेश अग्रवाल,  भारत भूषण बंसल, चंडीगढ़ एमसी सतप्रकाश अग्रवाल,   रामबिलास अग्रवाल, दीपक बंसल,  राम गोपाल गोयल,  मधुसूदन वालासरिया,  अनिल गोयल,  अरुण सिंघल,  सोमनाथ दीवान, तरसेम गर्ग,  मुकेश गर्ग, विष्णु गोयल, तेजपाल गुप्ता, रामअवतार बंसल, दीपक बंसल, जयपाल जैन, प्रेम गर्ग, कैलाश मित्तल,  सीता राम कुंडी , नरेश कुंडी, मनोज लाहोरिवाला, प्रदीप गर्ग, वरिंदर गर्ग, भगवान दास मित्तल, लख्मी चंद अग्रवाल, प्रेम गोयल,  दिनेश बंसल मौजूद रहे। सज्जन जिंदल जो मंच का संचालन कर रहे थे ने बताया कि इस मोके पर मंत्री जी ने 21 लाख की ट्रस्ट को देने की घोषणा की। इसके साथ साथ एमएलए ज्ञान चंद गुप्ता जी ने अपने निजी कोष से दो लाख का अनुदान दिया तथा महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट , सज्जन बंसल, ओपी गोयल, श्री सत्य दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट, गोपाल लाइफ साइंस, मुनीश कपूर इटली, जयपाल एंड संस, पाल मर्चेंट, विनय लाहोरिवाला, सुधीर अग्रवाल, विवेक गुप्ता  ने ट्रस्ट को विशेष योगदान दिया। आज इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल जी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए सभी ट्रस्टटीयों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज चैरिटेबल कामों में सभी वर्ग के लोगो के लिए ही काम करता है । आज इस मौके पर सीआरपीएफ के 42 जवानों को जो आंतकी हमलों में शहीद हुए है उनको दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथ जनरल सेकेट्री जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में मंत्री जी को विस्तार से अपने भाषण में बताया ।

No comments: