Saturday, 23 February 2019

NT24 News : एकजुटता की भावना को बढ़ावा देगा चंडीगढ़ अर्बन फेस्टिवल...........

एकजुटता की भावना को बढ़ावा देगा चंडीगढ़ अर्बन फेस्टिवल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राईसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के वासियों के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने के लिए, चंडीगढ़ अर्बन फेस्टिवल (सीयूएफ)-2019 का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा । सीयूएफ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो शहर को इसके नागरिकों से जोडऩे का काम करता है । इस फेस्टिवल का आयोजन एक्ट चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है, जो आर्किटेक्ट्स की एक गैर-लाभकारी रजिस्टर्ड सोसायटी है । सीयूएफ 2019 का विवरण साझा करने के लिए, चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस कांफे्रंस आयोजित की गई । एक्ट चंडीगढ़ की उपाध्यक्ष, डॉ. प्रभजोत कौर ने कहा, 'सीयूएफ 2019 में 150 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, बच्चों की संसद होगी, एकजुटता मार्च निकाला जायेगा और आकाश में लालटेन छोड़े जायेंगे । बच्चों की संसद कार्यक्रम कैपिटल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -1 में सुबह 10 बजे शुरू होगा । सॉलिडैरिटी मार्च दोपहर 2 बजे से जन मार्ग सेक्टर 9-10 चौराहे से शुरू होगा, जो सेक्टर 9 में यूटी सचिवालय के सामने है । समारोह का समापन कैपिटल कॉम्प्लेक्स में ही शाम 6.30 बजे आकाश में जलती लालटेनें छोडऩे के साथ होगा । अंतिम कार्यक्रम में चंडीगढ़ के लोग, पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धांजलि देंगे।' सेक्टर 10 से लेकर कैपिटल कॉम्प्लेक्स तक सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन आयोजित किये जाएंगे ।
खबर को you tube के वीडियो लिंक में भी देखें  :          NT24 News Shilpa Das
 मार्च के मार्ग में उत्सव का आनंद लेने के लिए, निवासियों के बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी । एक्ट की आयोजन सचिव, आर्किटेक्ट शिल्पा दास ने कहा, 'यह हमारे शहर का उत्सव होगा । सडक़ के किनारे पेड़ों पर रचनात्मक चीजों का प्रदर्शन किया जायेगा। शहर में मुख्य रूप से तालमेल का अभाव है, क्योंकि किसी को भी पड़ोसियों के साथ बॉन्डिंग बनाने में लंबा समय लगता है । हम सीयूएफ के माध्यम से इस रुकावट को तोडऩे और एकजुटता हासिल करने के लक्ष्य के लिए सभी को एकजुट करने की उम्मीद करते हैं ।' एक्ट की संस्थापक सदस्य, आर्किटेक्ट रश्मि शर्मा ने कहा, 'नेबरहुड या पड़ोस नामक पहल हर किसी को पहला कदम उठाने और आम व साझा स्थानों पर बातचीत के जरिये बॉन्डिंग विकसित करने की दिशा में एक अवसर प्रदान करेगी । इसके अलावा, शहर के स्तर पर लोगों का जश्न अपनेपन की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जो शहर के आम मुद्दों में नागरिकों की भागीदारी कराने में हत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ।' फादर रेजी टॉम, निदेशक डॉन बॉस्को नवजीवन सोसाइटी और एक्ट चंडीगढ़ के सदस्य, ने कहा, 'हम युवाओं, नागरिकों और ऐसे संगठनों को आमंत्रित करते हैं जो इस आंदोलन को मजबूत करने में भूमिका निभाना पसंद करेंगे। 24 फरवरी को होने जा रहे इस साल के आयोजन में, पुलवामा में एक कायर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले हमारे बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ हम अपनी एकजुटता व्यक्त करेंगे । हम अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एकजुट हैं और अपने दु:ख की घड़ी में भी एकजुट हैं ।' सीयूएफ को चंडीगढ़ प्रशासन का सहयोग प्राप्त है । इस आयोजन में ट्राइसिटी के 13 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी ।' हम चंडीगढ़ के प्रेस फोटोग्राफरों के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा करना चाहते हैं । फोटोग्राफर इस फेस्टिवल की तस्वीरें लेकर हमारे पास जमा करा सकते हैं । फिर एक विशेषज्ञ पैनल सबसे अच्छी तस्वीर का चयन करेगा और चुने गये फोटो जर्नलिस्ट को एक पुरस्कार दिया जाएगा,' आर्किटेक्ट शिल्पा दास ने कहा । प्रेस कांफ्रेंस में, एक्ट की सदस्य आर्किटेक्ट शैफाली भी उपस्थित थीं ।


No comments: