Thursday, 28 March 2019

NT24 News : खादी जगत के भीष्म पितामह राम भरोसी गुप्ता ने किया गाँधी समरक भवन का दौरा

खादी जगत के भीष्म पितामह राम भरोसी गुप्ता  ने किया गाँधी समरक भवन का दौरा 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 चंडीगढ़ में श्री राम भरोसी गुप्ताखादी जगत के भीष्म पितामहप्रसिद्ध समाजसेवी एवं गांधीवादी विचारकने गांधी संग्रहालय का दौरा किया । उन्होंने संग्रहालय का बहुत ही अच्छे तरीके से अवलोकन किया एवं इसकी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने संग्रहालय में लगे टेलीफोन पर महात्मा गांधी जी की अवाज़ को भी सुनाइसमें महात्मा गांधी द्वारा 11.06.1947 के बिरला सदन की मिलन समारोह में दिया गया भाषण है जिसकी अवधी 22 मिनट 26 सैकंड है। डा. गुप्ता भारत सरकार खादी ग्रामोद्योग आयोग की सेन्टर सर्टिफिकेट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रहे हैं तथा वर्तमान में श्री गांधी सेवा सदन बयाना भरतपुर राजस्थान के सचिव हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास का नमूना गांधी जी के 18 रचनात्मक कार्यो में मिलता है। गांधी जी के कार्य आज भी प्रासंगिक हैं हमें उनको सिर्फ अपनाना है। उन्होंने गांधी जी के 150वें वर्ष को गांधी विचार एवं कार्यों के द्वारा बहुत ज़ोर-शोर से मनाने पर बल दिया । उन्होंने भवन में चल रहे अनेक कार्यों जैसे प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगपुस्तकालयखादी हब आदि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर निधि के अध्यक्ष के. के. शारदाडायरेक्टर देवराज त्यागीआचार्यकुल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम विजप्रज्ञा शारदा एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

No comments: