भाजपा को झटका: पूर्व स्टेट कन्वीनर रूपिंदर सिंह
कांग्रेस में हुए सम्मिलित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 35
स्थित कांग्रेस भवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व कन्वीनर रूपिंदर सिंह उर्फ रूपी सिंह व वूमन विंग की पूर्व
जनरल सैक्रेटरी बलविंदर कौर तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएस भारद्वाज ने अपने कई
समर्थकों के साथ यहां कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इस मौके पर चंडीगढ़ से लोकसभा
चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल तथा चंडीगढ़ टैरिटोरियल
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप छाबडा ने उनका स्वागत किया और कहा कि दोनों
वरिष्ठ नेताओं के अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को अधिक
मजबूती मिली है । भाजपा पूर्व कन्वीनर रूपिंदर सिंह
उर्फ रूपी सिंह पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के साथ 1985 से 1987 तक के कार्यकाल में काम कर चुके हैं तथा
उन्हें राजनीति में 36 वर्षो का अनुभव है। वे इंस्ट्री सेल
के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। वहीं बलविंदर कौर भाजपा के महिला प्रकोष्ठ की जनरल
सैक्रेटरी तथा स्टेट जनरल सैक्रेटरी रही हैं। वे निगम चुनाव में वार्ड नं. 15
से लड़ी लेकिन जीत में असफल रही । उन्हें तकरीबन 9 वर्षो का अनुभव है । कांग्रेस में अन्य भाजपा के कार्यकत्र्ताओं में शामिल
होने वाले सक्रिय कार्यकत्र्ताओं में एसएस भारद्वाज, जेएन
शर्मा , जेपी आर्य, केसर सिंह, ऐ के मंडल, पवन दुआ, गिरिश
कपूर, बलविंदर सिंह, संगीता लेखी,
वरिंदर सैणी, राय सिंह चौहान व अन्य हैं । चंडीगढ़
टैरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप छाबडा ने सभी नेताओं का स्वागत करते
हुए कहा, हम भाजपा नेताओं का पूरे दिल से कांग्रेस परिवार
में शामिल होने पर स्वागत करते हैं । इस अवसर पर भाजपा
से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कन्वीनर रूपिंदर सिंह उर्फ रूपी सिंह
तथा भाजपा की वूमन विंग की पूर्व जनरल सैक्रेटरी(अब कांग्रेस में)
बलविंदर कौर ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वे अब कांग्रेस पार्टी का अहम
हिस्सा हैं। उन्होंने कहा वे मनप्रीत बादल और बीबी
राजिंदर कौर भट्टल का शुक्र गुजार है जिन्होंने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के
लिए राजी किया। । बंसल जी ने हमेशा शहर के कल्याण के लिए काम किया है। सिंह ने कहा
कि पवन कुमार बंसल को अपना पूण समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ वचनबद्ध
हैं । इस अवसर पर लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने
कहा कि कांग्रेस एक परिवार की भांति है जो सभी का मान सम्मान करती है। दीर्घकालिन
विकास के लिए कांग्रेंस पर भरोसा करना खुशी की बात है। इससे लोगों में कांग्रेस के
प्रति बढ़ते विश्वास का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के
बजाय, हमने हमेशा यथार्थवादी और उल्लेखनीय लक्ष्य हासिल करने
का वादा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कॉपरेटिव फ्लैटों की ट्रास्फर फीस को
बहुत बढाया अनर्जित आय का अन्याय पूर्ण सिद्धांत को बनाया। जिससे लोगों को काफी
समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है वे कांग्रेस को
भारी मात्रा में मतदान कर विजयी बनायें और रूके हुए विकास कार्यो को आगे बढ़ाये । इस
अवसर पर अन्य कांग्रेसी नेताओं में एचएस लक्की, रोमी सिंह,
एच एल कुंदरा, देवेन्द्र बबला व अन्य
कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment