Thursday, 25 April 2019

NT24 News : एमसीएम डीएवी सर्वश्रेष्ठ एनएसएस यूनिट के लिए सम्मानित........

एमसीएम डीएवी सर्वश्रेष्ठ एनएसएस यूनिट के लिए सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सामुदायिक सेवा और युवा विकास के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय कार्य के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के एन एस एस विभाग द्वारा वार्षिक समारोह के दौरान एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की एनएसएस इकाई को बेस्ट यूनिट अवार्ड 2018-19 से सम्मानित किया गया। कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ. नमिता भंडारी और डॉ मनजोत जोसन ने पुरस्कार ग्रहण किया। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के लिए एमएचआरडी द्वारा 2018 में राज्य पुरस्कार से सम्मानित की गई कॉलेज के एन एस एस यूनिट के सात्विका सिंह को भी समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। कॉलेज की एनएसएस इकाई सामजिक सरोकार के लिए निरंतर प्रयासरत है , जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, स्वछता पखवाड़ा, पोषन माह, सारथी परियोजना में योगदान और स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करना शामिल है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रयासों की प्रशंसा करने के साथ साथ छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने और समाज की भलाई के लिए काम करने की सराहना की । उन्होंने कहा कि कॉलेज अपनी छात्राओं को समग्र शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ भावी पीढ़ी को सशक्त बनाकर राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments: