एस जी पी सी बाबा नानक के फलस्फेको तोड़ मरोड़ कर पेश करती है : प्रीतम कुदरतवादी
विनय कुमार
मोहाली
मोहाली
श्री गुरू नानक देव जी के साढ़े पांच सौ वर्षीय प्रकाश उत्सव को समर्पित भले ही विभिन्न संस्था द्वारा और सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि बाबा नानक के फल्सफे को लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंचाया जा रहा। यहां तक कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी बाबा नानक के फलसफे को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है तथा अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में जुटी हुई है। यह विचार आज कुदरतवादी सर्व सांझा मंच के प्रधान प्रीतम कुदरतवादी ने आज यहां मोहाली प्रैस कल्ब में आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस दौरान पत्रकारों को संबोधन करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब द्वारा गुरू नानक देव जी के फलसफे को असली रूप में संगत सामने पेश नहीं किया जा रहा। उन्होंने गुरबाणी की तुकों से बाबा नानक के फलसफे को एक कुदरतवादी तथा मेहनती समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। कुदरतवादी सर्व सांझा मंच द्वारा यह कदम उठाया गया है कि बाबे नानक के फलसफे को सैमीनारों और पुस्तकों के माध्यम से संगत के सामने पेश किया जायेगा। संस्था द्वारा इसी संबंध में पंजाब भर में आज तक रोपड़, मोगा, नंगल आदि शहरों में चार सैमीनार करवाए जा चुके हैं और पांचवां सैमीनार मोहाली में करने जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम स्टाफ भलाई संस्था द्वारा कुदरतवादी सर्व सांझा मंच पंजाब युनिट मोहाली के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी के साढ़े पांच सौ वर्षीय प्रकाश उत्सव को समर्पित सैमीनार 6 अप्रैल को मोहाली के इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-7 स्थित मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में करवाया जा रहा है। सेमीनार को डा. शाम सुंदर दीप्ति प्रोफैसर मैडीकल कालेज अमृतसर मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधन करेंगे। इस मौके अन्यों के इलावा गुरदीप सिंह, योगराज, विजय कुमार नंगल, संजीव वालिया, सुखबीर सिंह, तारा सिंह और भगवंत सिंह आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment