एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री ए के मितल ने नवरात्रों के
दूसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन यज्ञ में आहुति डाली।
उन्होंने माता के मंदिर में श्रद्वापूर्वक पूजा अर्चना की और उसके बाद मंदिर की
परिक्रमा भी की । उन्होंने यज्ञशाला में हवन यज्ञ में भाग लिया और प्रदेश की
खुशहाली और उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के
सदस्य प्रमोद गोयल, जिला
विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला, जिला विधिक
सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवके गोयल, मनसा देवी
बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम.
पंकेज सेतिया, श्री
माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा भी
उपस्थित रहें । मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा ने
बताया कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मंदिर में 14 अप्रैल तक
नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले मे आने वाले की
सुविधा के लिए स्वस्छ पेयजल,
शौचालयों, चिकित्सा
सुविधा, सुविधाजनक
परिवाहन सेवा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। इसके अलावा सायंकाल के समय
प्रतिदिन भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश प्रदेश के
विख्यात कलाकार भजनों एंव गीतों के माध्यम से माता मनसा देवी का गुणगान करेंगें ।
No comments:
Post a Comment