किड्ज़ आर
किड्ज़ स्कूल में नये सैशन की शुरुआत
छात्रों के
लिए साप्ताहिक रोचक गतिविधियों का आयोजन
बच्चों की अंदरूनी
प्रतिभा को निखारने के लिए करवाए गए रोचक मुकाबले
विनय कुमार
चंडीगढ़
किड्ज़ आर किड्ज़ स्कूल, सैक्टर 42-सी में नये सैशन की शुरआत के मौके पर नए आए
बच्चों के लिए आउट डोर साप्ताहिक रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान
छात्रों ने संगीतक,
नाच,
सैंड गेमज़, बरस्स्ट आफ
बबलज़ समेत कई रोचक खेलों का हिस्सा बनते हुए पूरा हफ्ता गुज़ारा । इस साप्ताहिक प्रोगराम
का सब से रोचक पहलू यह भी रहा कि स्कूल में पहली बार दाखि़ला लेने वाले यह सब
बच्चे भी उत्साह पूरक पूरा हफ्ता ख़ुश नजऱ आए । इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट को भी छोटे छोटे बच्चों
के बीच की प्रतिभा को भी समझने का मौका मिला । स्कूल के प्रिंसिपल डायरैक्टर अनुपम
ग्रेवाल के नुसार हर बच्चे अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है । बस उसे पहचानने
की ज़रूरत होती है। यह प्रयास उसी कड़ी का एक हिस्सा है। जिस में बच्चों के शौक और
उनकी पसंद को समझने की कोशिश की गई। प्रिंसिपल अनुपम ग्रेवाल के अनुसार एक छोटा
बच्चा कोरे कागज़ की तरह होता है । छोटी उम्र में उस पर जो भी लिखा जाता है वह
सारी उम्र उसके साथ साथ चलता है । इस लिए स्कूल में पहली क्लासों के बच्चों के
दिमाग़ी विकास का ख़ास ध्यान रखा जाता है। जिससे वह आगे जा कर एक बेहतरीन नागरिक
बन सकें। इस दौरान बच्चों के माता पिता भी अपने बच्चों बीच की प्रतिभावें को देखते
हुए काफ़ी ख़ुश नजऱ आए ।
No comments:
Post a Comment