पुस्तक
जंग-ए-आज़ादी और राव तुलारामका हुआ विमोचन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
देश भगत यादगार कमेटी फतेहाबाद की
ओर से गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 ए, चंडीगढ़
के सभागार में आयोजित कामरेड कृष्ण स्वरूप गोरखपुरिया की पुस्तक पहली जंग-ए-आज़ादी
और राव तुलाराम का
विमोचन व चर्चा हुई। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गांधीवादी नेता के.के. शारदा, व
मुख्य वक्ता प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. एम. एम. जुनेजा थें। पुस्तक के लेखक
गोरखपुरिया ने कहा कि जंग-ए-आज़ादी 1857 साम्रज्यवाद
के खिलाफ दुनिया की बहुत बडी जंग है जिसमें पाँच लाख से ज्यादा देशभक्त शहीद हुए
उन महानायकों में हरियाणा का राव तुलाराम अग्रिम पंक्ति में थें l मुख्य
अतिथि के रूप में बोलते हुए के.के. शारदा ने कहा कि 1857 की स्वतंत्रता
संग्राम में राव तुलाराम के योगदान को बताया गया है यह एक प्रशंसनीय कार्य है।
स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का भी योगदान उल्लेखनीय है । मुख्यवक्ता
के रूप में बोलते हुए डा. जुनेजा ने कहा कि गोरखपुरिया जी को इतिहास में बहुत रूचि
है और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के साथ-साथ राव तुलाराम के बारे में
भी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है । इस
अवसर पर आर.आर. फुलिया, एस.एस.शर्मा, देवराज
त्यागी, प्रेम
विज, कंचन
त्यागी, प्रज्ञा
शारदा आदि उपस्थित थें
।
No comments:
Post a Comment