Monday, 22 April 2019

NT24 News : 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की करवाई पहचान..............

कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की करवाई पहचान
मतदान केंद्रों पर किये विशेष सुरक्षा प्रबंध
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 01 कालका और 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है । ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये है । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है । इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 62 अतिसंवेदनशील और 7 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये है । उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में रामपुरजंगी, बाढ़, बसौदल- बसौला, पिंजौर में मतदान केंद्र 69, टीपरा में मतदान केंद्र नंबर 96, 97, 98,99,100, सूरजपुर में मतदान केंद्र नंबर 102, 103 रामपुरसियूडी में मतदान केंद्र नंबर 105, 106 गडी में मतदान केंद्र नंबर 182, 183, 184 रायपुररानी में मतदान केंद्र नंबर 177, 178, 179, 180, 181 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है । इसी प्रकार नवांनगर में मतदान केंद्र नंबर 1, कालका कार्यालय नगर पालिका में स्थित मतदान केंद्र नंबर 42, 43 हिंदू कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50, 51 कालका तहसील कार्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 62, एचएमटी पिंजौर स्थित मतदान केंद्र 70 71, रथपुरा पिंजौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 73, 74, 75 मानपुर देवीलाल मतदान केंद्र नंबर 80, पिंजौर एसडीओ कृषि कार्यालय स्थित मतदान केंद्र 89, 90 भोज मटौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 133 134, रामपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 159, मानकटबरा स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, 156 शाहपुर स्थित मतदान केंद्र 176 तथा मौली स्थित मतदान केंद्र नंबर 204, 205 को संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में रखा गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सकेतड़ी स्थित मतदान केंद्र 1, 2, 3 भैसटिब्बा स्थित मतदान केंद्र 7, 8, 9, 10 खड़कमंगौली स्थित मतदान केंद्र 11, 12, 13, 14, 15 बीड़घग्गर स्थित मतदान केंद्र 16, 17, 18 माजरी स्थित मतदान केंद्र नंबर 20, बूडंनपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 21, 22, सेक्टर-20 राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50 ब्राईट स्कूल सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र 60, ब्लूबर्ड मॉडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र नंबर 117, 118, 124, 125, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-17 स्थित मतदान केंद्र नंबर 119, 120, सेंट मॉडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र 126, 127, 128, 129 हरिपुर स्थित मतदान केंद्र 138, 139, देवीनगर स्थित मतदान केंद्र नंबर 140, मदनपुर सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र नंबर 145, महेशपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 146, रैली सेक्टर-12ए मतदान केंद्र नंबर 147, 148 अभयपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 150, 151, 152, 153 फतेहपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 154, कूण्डी स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, रामगढ़ स्थित मतदान केंद्र 156, 157, 158, 159 बिल्लाह स्थित मतदान केंद्र नंबर 161, 162, रत्तेवाली स्थित मतदान केंद्र नंबर 167, 168 बरवाला स्थित मतदान केंद्र नंबर 185, 186, 187, 188, 189, 190 और बतौड़ स्थित मतदान केंद्र नंबर 191, 192, 193 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों मे शामिल किया गया है। इसी विधानसभा क्षेत्र के नाडा स्थित मतदान केंद्र 141, 142, नग्गल स्थित मतदान केंद्र 176, खटौली स्थित मतदान केंद्र 180, 181, भैरेली स्थित मतदान केंद्र नंबर 195, 196 को संवेदनशील मतदान केंद्रों में रखा गया है ।


No comments: